RCB की CSK पर जीत, Virat Kohli पर मर मिटीं अनुष्का शर्मा, ग्रांउड पर दिखे दोनों के इमोशन

सार

RCB wins over CSK : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings ) को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ में एंट्री कर ली है। मैच के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के इमोशन स्क्रीन पर नज़र आए । 

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, RCB wins over CSK । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings ) को करारी शिकस्त देकर IPL 2024 के प्लेऑफ में एंट्री कर ली है। इसमें विराट कोहली की दमदार पारी है। इस जीत पर अनुष्का शर्मा इमोशनल हो गईं। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी की जीत के बाद अनुष्का शर्मा बेहद इमोशनल हो गईं। वहीं विराट कोहली भी इस जीत के बाद बेहद एक्साइटेड दिखे ।

RCB ने CSK पर दर्ज की जीत

Latest Videos

आरसीबी ने ऑफीशियली जीत दर्ज की, पूरे प्लेयर मैदान में जश्न मनाते दिखे। विराट कोहली जब अपने साथ प्लेयर को गले लगा रहे थे तो व्हीआईपी गैलरी में बैठी अनुष्का शर्मा खड़ी हो गईं। बॉॉलीवुड एक्ट्रेस के आंखों से आंसू निकल आए। उनके साथ मौजूद सेलेब्रिटी ने इन पलों को खूब एंजॉय किया ।

Indian Premier League के एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया वीडियो

टूर्नामेंट में आरसीबी की लगातार छठी जीत की बदौलत आईपीएल के 15 सीज़न में विराट कोहली की टीम ने प्ले ऑफ में जगह बना ली है। वहीं इस दौरान आईपीएल के ऑफीशियल एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के इमोशन भी स्क्रीन पर नज़र आए।

 

 

आरसीबी ने खुद को किया साबित 

विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए 47 रन बनाए थे, आरसीबी ने मैच में 218/5 के बड़ा स्कोर बनाया था। रवींद्र जड़ेजा और एमएस धोनी ने आखिरी ओवर में एक्साइटमेंट पैदा कर दिया था। हालांकि धोनी के आउट होते ही तमाम उम्मीदों पर पानी पिर गया । इस जीत ने न केवल आरसीबी की प्लेऑफ में जगह पक्की कर दी, बल्कि इस सीजन में उनकी स्लो स्टार्ट के बाद हुई आलोचना को माकूल जवाब दे दिया ।

 

ये भी पढ़ें- 

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts