Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?

Published : Dec 06, 2025, 12:04 PM ISTUpdated : Dec 06, 2025, 12:17 PM IST
Tere Ishk Mein

सार

कृति सेनन-धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क में' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। फिल्म ने 8 दिनों में करोड़ों की कमाई कर ली है। यह जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।

कृति सेनन और धनुष की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर से सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया था, तब से लोग इसकी रिलीज का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब फिल्म रिलीज होने के बाद कई रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म ने रिलीज के 8 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी कर ली है।

'तेरे इश्क में' ने 8 दिनों में कमाए कितने करोड़

'तेरे इश्क में' ने रिलीज के पहले दिन 16 करोड़ कमाए, दूसरे दिन 17 करोड़, तीसरे दिन 19 करोड़, चौथे दिन 8.75 करोड़, पांचवें दिन 10.25, छठे दिन 6.85 करोड़, सातवें दिन 5.8 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं इस फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 3.65 करोड़ का कारोबार किया। ऐसे में इस फिल्म की कुल कमाई 87.30 करोड़ रुपए हो गई है। इन आंकड़ों को देखने के बाद लग रहा है कि यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। हालांकि, अब 'धुंरधर' की रिलीज की वजह से इसके लिए ये इतना आसान नहीं है। हालांकि, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

आपको बता दें साल 2025 में टॉप 5 बॉलीवुड रोमांटिक फिल्में (कोईमोई के आंकड़े) की बात करें तो, 'सैयारा' ने 337.69 करोड़, 'दे दे प्यार दे 2' ने 87.70 करोड़, 'एक दीवाने की दीवानियत' ने 85.80 करोड़, 'तेरे इश्क में' ने 87.30 करोड़ (8 दिन में) और 'भूल चूक माफ' ने 74.81 करोड़ कमाए हैं।

ये भी पढ़ें..

Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा

IndiGo की कैंसल होती फ्लाइट्स और पैसेंजर्स के गुस्से के बीच सोनू सूद ने शेयर किया वीडियो

क्या है 'तेरे इश्क में' की कहानी?

फिल्म 'तेरे इश्क में' दो भाषाओं हिंदी और तमिल में रिलीज हुई है। इसका तमिल वर्जन पूरी तरह से धनुष के फैंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वहीं हिंदी वर्जन अभी भी मुख्य आकर्षण बना हुआ है। 'तेरे इश्क में' एक इंटेंस लव स्टोरी है, जो धनुष और कृति सेनन के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने मिलकर लिखी है। वहीं इसे आनंद एल. राय ने डायरेक्ट किया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी Dharmendra की पहली महबूबा? अनिल शर्मा ने अब खोला राज
रणवीर सिंह ने ठुकराईं 6 धांसू मूवी, कोई रणबीर कपूर, कोई विक्की ने की