
हाल ही में पापा बने विक्की कौशल ने खुद को एक अल्ट्रा लग्जरी कार गिफ्ट की है। पिछले दिनों उन्हें मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान इस कार की सवारी करते देखा गया। यह लेक्सस कंपनी की LM350h 4S कार है, जिसकी कीमत इतनी है कि भोपाल-इंदौर जैसे शहर में आम आदमी 6 फ़्लैट खरीदकर अपने घर का सपना पूरा कर सकता है। यह चार सीटर कार है, जिसमें सवारी करते विक्की कौशल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और लोग इसके कमेंट बॉक्स में मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल ने जो लेक्सस LM350h 4S कार खरीदी है, वह अल्ट्रा लग्जरी व्हीकल की कैटेगरी में आती है। इस कार की कीमत लगभग 3.20 करोड़ रुपए बताई जाती है। बता दें कि भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में एक मीडियम रेंज के 2BHK फ़्लैट की कीमत 50-55 लाख रुपए होती है। ऐसे में विक्की कौशल की कार के कीमत के हिसाब से देखें तो ऐसे 6 फ़्लैट आसानी से खरीदे जा सकते हैं।
पैपराजी पेज विरल भयानी ने विक्की कौशल की कार का वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "विक्की कौशल की लेटेस्ट कार उनकी तरह ही शानदार और प्यारी स्टाइलिश है।" उन्होंने वीडियो इसके साथ लोगों से कार की कीमत का अंदाजा लगाने को कहा है। एक इंटरनेट यूजर ने इस पर मजेदार जवाब देते हुए लिखा है, "हमें कैसे पता, हम तो गरीब हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "हम क्या करें गेस। भाई उसकी मेहनत, उसकी किस्मत, उसकी कार। कोई सेन्स है गेस करने का?"
विक्की कौशल 7 नवम्बर 2025 को पापा बने। उनकी पत्नी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने बेटे को जन्म दिया। सोशल मीडिया पर कपल ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए लिखा था, "हमारी खुशियों का बंडल आ गया है। बेहद प्यार और आभार के साथ अपने बेटे का स्वागत करते हैं।" बता दें कि विक्की और कैटरीना शादी के 4 साल बाद पैरेंट्स बने हैं। उनकी शादी 2021 में हुई थी।