OTT पर कब और कहां रिलीज होगी आयुष्मान खुराना की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'थामा', जानें पूरी डीटेल

Published : Oct 22, 2025, 04:24 PM ISTUpdated : Oct 22, 2025, 04:28 PM IST
थामा

सार

आयुष्मान खुराना की सफल हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' थिएटर रिलीज के 8 हफ्ते बाद OTT पर आ सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप इस फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं।

Thamma OTT Release: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। जब से यह फिल्म आई है, तब से लोग इसके दीवाने हो गए हैं। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और आयुष्मान के करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक बन गई है। जैसे ही कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है, वैसे ही फैंस उसकी ओटीटी रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हो जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप इस फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं।

कब और कहां देखें थामा?

ओटीटीप्ले की रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है। फिल्मों के थिएटर्स में रिलीज होने के करीब 8 हफ्तों बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आती हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 'थामा' क्रिसमस या नए साल के मौके पर ओटीटी पर रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इस बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।

Kaantara: Chapter 1 का दिवाली धमाका, Rishabh Shetty का दुनिया के दर्शकों लिए मास्टर स्ट्रोक

Harrdy Sandhu और जेनिथ संधू ने किया दूसरे बच्चे का स्वागत, दिवाली पर दुगुनी हुई खुशियां

क्या है फिल्म ‘थामा’ में खास?

आपको बता दें आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित थम्मा, मैडॉक हॉरर कॉमेडी फ्रैंचाइजी की पांचवां पार्ट है। रश्मिका और आयुष्मान के साथ, फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म मुख्यतः वैम्पायरों की दुनिया पर केंद्रित है और इसे एक खूनी प्रेम कहानी बताया जा रहा है। रिलीज होते ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर लगभग 24 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में देखना खास होगा कि यह फिल्म आने वाले दिनों में कितनी कमाई करती है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सोनाक्षी सिन्हा की महाडिजास्टर फिल्म जटाधारा आई OTT पर, इस प्लेटफॉर्म पर देखें
Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'