‘थामा’ की सफलता पर भावुक हुए आयुष्मान खुराना, बोले- 'यह हमारे परिवार के लिए दिव्य रोशनी जैसी है'

Published : Oct 25, 2025, 12:02 PM IST
Thamma success Ayushmann Khurrana emotional note

सार

‘थामा’ की सफलता पर आयुष्मान खुराना ने इमोशनल पोस्ट शेयर की। उन्होंने ताहिरा के कैंसर रिलैप्स के बाद इस उपलब्धि को परिवार के लिए दिव्य रोशनी बताया। फिल्म ने ₹58.79 करोड़ की कमाई कर उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की।

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘थामा’ की सफलता से बेहद खुश हैं। फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई थी और दर्शकों से जबरदस्त प्यार पा रही है। आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक नोट शेयर करते हुए बताया कि यह सफलता उनके परिवार के लिए किसी दिव्य प्रकाश से कम नहीं है।

पारिवारिक संघर्ष और ताहिरा के कैंसर रिलैप्स की झलक

आयुष्मान ने लिखा कि, “पिछले कुछ सालों में हमारे परिवार ने बहुत कुछ देखा है। ताहिरा की बीमारी से लेकर कठिन समयों तक — लेकिन ‘थामा’ की सफलता हमारे लिए एक नई रोशनी लेकर आई है।” उन्होंने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप खुराना के साहस और पूरे परिवार के धैर्य की सराहना की।

‘थामा’ बनी आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म

‘थामा’ ने रिलीज़ के पहले ही दिन ₹25.11 करोड़ नेट की शानदार कमाई कर MHCU (Maddock Horror Comedy Universe) की फिल्मों — स्त्री, भेड़िया और मुंजा — में सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की। फिल्म अब तक ₹58.79 करोड़ (नेट) का कलेक्शन कर चुकी है और आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है।

आयुष्मान खुराना के इमोशनल कैप्शन में पिता की याद

आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार और अभिनेता परेश रावल के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। उन्होंने लिखा, “जब परेश जी ने फिल्म में ‘आयुष्मान भवः’ कहा, तो मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे पिता मुझे आशीर्वाद दे रहे हों। मेरे पिता हमेशा यही कहा करते थे जब मैं उनके चरण छूता था। यह पल मेरे लिए बहुत निजी और भावनात्मक था।”

 

 

आयुष्मान खुराना का दर्शकों के लिए खास संदेश

आयुष्मान ने आगे लिखा, “मेरे परिवार, मेरे दिवंगत पिता और दर्शकों ने ‘थामा’ को अपार प्रेम दिया है। अगर किसी दिन आप मुझे थिएटर में भावुक होते देखें, तो हैरान मत होना — मैं बस ‘हाय’ और ‘थैंक यू’ कहने आया होऊंगा।”

‘थामा’ ने फिर साबित किया आयुष्मान का जादू

‘थामा’ ने एक बार फिर दिखाया है कि आयुष्मान खुराना अपने यूनिक विषयों, क्वर्की कहानियों और शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिल जीतना जानते हैं। वे आज भी ऐसे स्टार हैं जिन पर निर्माता निश्चिंत होकर भरोसा कर सकते हैं-  जो सार्थक सिनेमा और बेहतरीन बॉक्स ऑफिस रिटर्न दोनों सुनिश्चित करते हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Indian Army Day: भारतीय सेना का शौर्य दिखाती 6 धुरंधर फिल्में, आज भी दर्शकों की फेवरेट
Honey Singh के 20 सेकंड के वीडियो में गाली, बेहद गंदी सलाह, देखकर जमकर भड़क रहे लोग