सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शहनाज गिल और गुरु रंधावा एक साथ नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों अपनी फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' के प्रमोशन्स में जुटी हुई हैं। इस बीच हाल ही में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान शहनाज और बॉलीवुड सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) एक साथ नजर आए। अब दोनों की साथ में कई वीडियोज वायरल हो रही हैं, जिसमें वो साथ में जमकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग उनकी डेटिंग के कयास लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि दोनों को जल्द शादी कर लेनी चाहिए।
आपको बता दें गुरू रंधावा और शहनाज गिल को बीते साल दीवाली पार्टी में भी एक साथ स्पॉट किया गया था। उस समय भी लोगों ने दोनों को साथ में देखकर दोनों का नाम एक दूसरे के साथ जोड़ना शुरू कर दिया था। सिडनाज के फैंस का मानना है कि सिद्धार्थ शुक्ला के बाद गुरू रंधावा ही शहनाज गिल के साथ परफेक्ट लग रहे हैं।
और पढ़ें..
प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच अनुष्का शर्मा ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, कह दी यह बात