The Archies Trailer OUT: लव ट्रायंगल, दोस्ती और दरार, धांसू है सुहाना खान-अगस्त्य नंदा की फिल्म

The Archies Trailer. बॉलीवुड के स्टार किड्स यानी सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म द आर्चीज का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया। डायरेक्टर जोया अख्तर की ये फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

एंटटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म द आर्चीज (The Archies Trailer) का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया। द आर्चीज वो फिल्म है, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर स्टार किड्स नजर आएंगे। फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ( Suhana Khan), अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) सहित अन्य नजर आएंगे। फिल्म का रिलीज हुआ ट्रेलर काफी धमाकेदार है। इसमें लव ट्रायंगल के साथ दोस्ती-दरार को भी दिखाया गया है। बता दें कि फिल्म 7 दिसंबर को ओटीटी फ्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

Latest Videos

क्या है The Archies के ट्रेलर में

सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म द आर्चीज का ट्रेलर काफी धमाकेदार है। ट्रेलर में कॉलेज, दोस्ती, फन और मस्ती के अलावा एक ड्रीम पार्क की कहानी दिखाई गई है। फिल्म की कहानी 1960 के दशक में ले जाती है। कहानी पुराने समय की है तो इसके सीन्स, कॉस्ट्यूम और स्टाइस भी उसी दौर का दिखाया है। ट्रेलर की शुरुआत पुर्तगालियों से गोवा को आजाद कराने से होती है। इसमें छह दोस्तों की कहानी है। ये ऐसे दोस्त जिनके बीच नोंकझोंक के साथ टीनएज रोमांस भी देखने को मिलता है। इसमें सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा के बीच लव ट्रायंगल दिखाया गया है। इन दोस्तों की दोस्ती में दरार भी दिखाई दी, लेकिन एक मकसद को पूरा करने के लिए इन्हें एक होते भी दिखाया है। सभी दोस्त ग्रीन पार्क को ध्वस्त होने से बचाने के लिए एकजुट होते हैं और इसे बचाने के लिए लड़ते हैं। क्या ये सभी मिलकर ग्रीन पार्क को बचा पाते है, इनकी दोस्ती कितना दम दिखाती है, ये देखने के लिए फिल्म रिलीज का इंतजार करना होगा।

ओटीटी पर रिलीज होगी The Archies

अगस्त्य नंदा-सुहाना खान की फिल्म सिनेमाघर में बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। फिल्म को 7 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। फिल्म में आर्ची एंड्रियूज के रोल में अगस्त्य नंदा, वेरोनिका लोज के किरदार में सुहाना खान और बेट्टी कूपर के रोल में खुशी कपूर नजर आएंगी। इनके अलावा वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा और अदिति डॉट सहगल भी हैं।

ये भी पढ़ें...

बाप एक्टर, बहन हीरोइन फिर भी इस स्टार किड को ना लाइमलाइट मिली ना मूवीज

70 Cr का बजट, 50 करोड़ का घाटा, ये है 2023 की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts