मिथुन चक्रवर्ती के हैं इतने बच्चे, कौन थी पहली पत्नी और कितने रहे अफेयर्स? जानें

Published : Sep 07, 2025, 06:49 AM IST

मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों अपनी फिल्म द बंगाल फाइल्स की वजह से लाइमलाइट में बने हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म भी कर रही है। इस मल्टीस्टारर फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री है। इस मौक पर मिथुन की पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हैं।

PREV
16
मिथुन चक्रवर्ती के बारे में

75 साल के मिथुन चक्रवर्ती हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। 1950 में कोलकाता में एक बंगाली हिंदू परिवार में जन्मे मिथुन का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। उन्होंने ओरिएंटल सेमिनरी से पढ़ाई की और फिर कोलकाता के स्कॉटिश चर्च कॉलेज से बीएससी की डिग्री ली। ​​उन्होंने पुणे स्थित इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से ग्रैजुएशन किया। फिल्मों में आने से पहले वे एक नक्सली थे।

26
मिथुन चक्रवर्ती की पर्सनल लाइफ

मिथुन चक्रवर्ती ने 29 साल की उम्र में 1979 में एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक से शादी की थी, लेकिन शादी के चार महीने बाद ही दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद उन्होंने 1979 में ही एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी की। आपको बता दें कि मिथुन की पहली पत्नी अब इस दुनिया में नहीं है। नवंबर 2024 में उनका निधन हो गया था।

36
मिथुन चक्रवर्ती के बच्चों के बारे में

मिथुन चक्रवर्ती 4 बच्चों के पिता हैं। उनके तीन बेटे महाक्षय चक्रवर्ती, नमाशी चक्रवर्ती, ऊष्मे चक्रबोर्ती और एक बेटी दिशानी चक्रवर्ती है। आपको बता दें कि दिशानी को उन्होंने गोद लिया है। वहीं, मिथुन के बच्चों के करियर की बात करें तो महाक्षय और नमाशी कुछ फिल्मों में नजर आए, लेकिन वे बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना पाए।

46
मिथुन चक्रवर्ती के अफेयर्स

मिथुन चक्रवर्ती के अफेयर्स की लिस्ट भी अच्छी खासी है। उनका सबसे ज्यादा नाम श्रीदेवी के साथ जुड़ा। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म जाग उठा इंसान के सेट पर हुई थी। धीरे-धीरे साथ फिल्में की और दोनों में प्यार हो गया। ये अफवाह भी उड़ी थी कि दोनों ने चुपके से शादी भी कर ली थी। हालांकि, जब पत्नी योगिता बाली ने उन्हें धमकी दी तो श्रीदेवी से रिश्ता तोड़ लिया। उनका अफेयर पद्मिनी कोल्हापुरे, रंजीता और सारिका से भी रहा।

56
मिथुन चक्रवर्ती का फिल्मी करियर

मिथुन चक्रवर्ती ने 1976 में मृणाल सेन की फिल्म मृगया से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। उन्हें पहली ही फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसी साल उन्होंने दुलाल गुहा की हिट थ्रिलर फिल्म दो अनजाने में कैमियो किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन, रेखा और प्रेम चोपड़ा लीड रोल में थे। 1978 में उन्होंने अरबिंद मुखोपाध्याय की रोमांटिक ब्लॉकबस्टर फिल्म नदी ठेके सागरे से बंगाली सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की थी। 1979 में आई रविकांत नागाइच की जासूसी थ्रिलर फिल्म सुरक्षा हिट और उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली।

66
350 फिल्मों में किया मिथुन चक्रवर्ती ने काम

मिथुन चक्रवर्ती ने अपने 49 साल के फिल्मी करियर में अभी तक 350 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने तराना, हम पांच, हम से बढ़कर कौन, शौकीन, अशांति, तकदीर का बादशाह, डिस्को डांसर, घर एक मंदिर, बाजी, प्यार झुकता नहीं, गुलामी, स्वर्ग से सुंदर, वतन के रखवाले, दलाल, आदमी, अग्निपथ, द कश्मीर फाइल्स सहित कई फिल्मों में काम किया है।

Read more Photos on

Recommended Stories