
Controversy In 5 Countries Release Of The Bengal Files: विवेक रंजन अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेड मूवी द बंगाल फाइल्स पर नया पेंच फंस गया है। ये फिल्म 5 सितंबर पर कई अहम इंटरनेशनल स्क्रीन पर रिलीज नहीं देगी। लोकल सेंसरशिप अप्रूवल प्रोसेस में हुई देरी को इसकी मुख्य वजह बताई जा रही है। फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने ऑफीशियल तौर पर इसे कंफर्म किया है। द बंगाल फाइल्स को अब तक मॉरीशस में मंजूरी पेंडिंग है। यहां सेंसर बोर्ड का फैसला अभी आना बाकी है, जिसकी वजह से ये मूवी फिलहाल इस देश में रिलीज नहीं हो होगी।
वहीं United Arab Emirates ( यूएई ), सिंगापुर, मलेशिया के साथ हांगकांग में भी 'द बंगाल फाइल्स' मूवी को अभी वहां के सेंसर बोर्ड द्वारा देखा जा रहा है। इन तमाम देशों में फिल्म के कंटेंट पर बहुत पैनी निगाह रखी जाती है। यहां फिल्मों को पास करने के लिए बेहद सख्त नियम हैं, खासकर उन फिल्मों के लिए जिनकी स्टोरी राजनीतिक या सोशल से संवेदनशील मुद्दों पर बेस्ड होती हैं। हालांकि अभी तक कोई ऑफीशियल आपत्ति नहीं जताई गई है, बावजूद इसके सर्टिफिकेट मिलने में हो रही देरी की वजह से फिल्म मेकर ने इन तमाम जगहों पर फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें-
The Bengal Files को ग्लोबल ऑडियंस से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, थिएटर में रोते दिखे लोग
द बंगाल फाइल्स की कहानी विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखी है। इसका डायरेक्शन भी अग्निहोत्री ने किया है, मूवी को अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार लीड रोल में हैं। मूवी को तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शन्स के बैनर तले पेश की है। अपकमिंग मूवी विवेक की फाइल्स ट्रिलॉजी का पार्ट है, इसमें द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स पहले रिलीज हो चुकी हैं। ये मूवी फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां कई देशों में इस फिल्म को देखकर लोग इमोशनल हो गए। विदेशी दर्शकों ने इस फिल्म को सराहा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।