The Kerala Story Day 2 Collection: अदा शर्मा की फिल्म की कमाई में दिखा बड़ा उछाल, 2 दिन में इतने करोड़ रुपए पार

'द केरल स्टोरी' ऐसी लड़कियों के एक ग्रुप की कहानी है, जिन्हें बहला-फुसलाकर इस्लाम में कन्वर्ट किया जाता है और फिर उन्हें ISIS की गतिविधियों में शामिल कर दिया जाता है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Gagan Gurjar | Published : May 7, 2023 6:43 AM IST / Updated: May 09 2023, 02:16 PM IST

The Kerala Story Day 2 Collection, एंटरटेनमेंट डेस्क. निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) की कमाई में दूसरे दिन बड़ा इजाफा देखने को मिला है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म दो दिन में 20 करोड़ रुपए की कमाई के आंकड़े को पार कर गई है। पहले दिन की कमाई के हिसाब से दूसरे दिन के कलेक्शन में लगभग 55 प्रतिशत का उछाल आया है। फिल्म ने पहले दिन जहां करीब 8 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं दूसरे दिन का कलेक्शन लगभग 12.50 करोड़ रुपए हुआ है।

‘द केरल स्टोरी’ पर विवाद जारी है

इस बीच फिल्म को लेकर विवाद भी जारी है। विपक्षी पार्टियां लगातार इस फिल्म को प्रोपेगेंडा फिल्म बता रही हैं और संघ परिवार और भारतीय जनता पार्टी को इसके लिए घेर रही हैं। वहीं, बीजेपी फिल्म को खुलकर सपोर्ट कर रही है। शनिवार को उत्तर प्रदेश भाजपा के सेक्रेटरी अभिजात मिश्रा ने 'द केरल स्टोरी' की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की, जिसे देखने 80 कॉलेजों की लड़कियां पहुंचीं। उन्होंने एक पूरा थिएटर बुक किया और कहा कि मूवी लड़कियों को दिखाई जानी चाहिए, ताकि वे लव जिहाद से बच सकें।

‘द केरल स्टोरी’ दिखाकर क्या संदेश देना चाहती है बीजेपी

अभिजात मिश्रा ने यह भी कहा कि फिल्म सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है, जो बताती है कि कैसे भोली-भाली लड़कियों को बरगलाया जाता है। उन्होंने कहा, "जो मैसेज मैं इन लड़कियों को इस फिल्म के जरिए देना चाहता हूं, वह यह है कि उंहें जागरूक रहना और किसी भी तरह के जाल में नहीं फंसना चाहिए। उन्हें अपनी पढ़ाई पर फोकस रखना चाहिए।" मिश्रा ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है। उन्होंने इसमें लिखा है, "यंग गर्ल्स की जिंदगी बचाने के लिए 'द केरल स्टोरी' जरूर देखनी चाहिए। जो पार्टियां आतंकवादियों और लव जिहाद को सपोर्ट कर रही हैं और 'द केरल स्टोरी' का विरोध कर रही हैं, उन पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।" इस बीच मध्य प्रदेश सरकार ने इस फिलम को राज्य में टैक्स फ्री करने का एलान कर दिया है।

लड़कियों के एक ग्रुप के दर्द की कहानी है ‘द केरल स्टोरी’

बात 'द केरल स्टोरी' की करें तो यह फिल्म लड़कियों के एक ऐसे समूह के दर्द की दास्तान है, जिनका जबरदस्ती धर्मांतरण कराया जाता है और उन्हें ISIS में शामिल कर दिया जाता है। फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है, जबकि इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी, सोनिया बालानी, प्रणय पचूरी और चंद्रशेखर दत्त की अहम भूमिका है। फिलम 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

Read more Articles on
Share this article
click me!