दी वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) को लेकर क्रिटिक्स ने भी पॉटिटिव रिव्यू दिया है । एक एक्सपर्ट ने अपने रिव्यू में लिखा कि ये एक नाना पाटेकर की ये मूवी सभी को देखना चाहिए । इसमें बहुत नॉलेज इंस्पायर करने वाला कंटेंट हैं ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, The Vaccine War Movie Twitter Review : द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की नई फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' रिलीज़ हो गई है । इस मूवी को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला है । अनंत चतुर्दशी के मौक पर दी वैक्सीन वार के साथ फुकरे 3 और चंद्रमुखी 2 रिलीज़ हुई हैं । बावजूद इसके सोशल मैसेज वाली इस मूवी को देखने बड़ी तादाद में लोग पहुंचे।
दी वैक्सीन वॉर पर क्रिटिक्स रिव्यू
दी वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) को लेकर क्रिटिक्स ने भी पॉटिटिव रिव्यू दिया है । एक एक्सपर्ट ने अपने रिव्यू में लिखा कि ये एक नाना पाटेकर की ये मूवी सभी को देखना चाहिए । इसमें बहुत नॉलेज इंस्पायर करने वाला कंटेंट हैं । विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की इस मूवी में साइंटिस्ट के डेडीकेशन को दिखाया गया है। वहीं एक दूसरे यूजर ने इस मूवी को मास्टरपीस बताया है ।
फेमस क्रिटिक्स तरन आदर्श ने दी वैक्सीन वार को दिए 4 स्टार रिव्यू
नाना पाटेकर का लीड रोल
देश में पहली वैक्सीन डेव्लप करने में ICMR के उन लोगों की कहानी बताई गई है। जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर लाखों- करोड़ों लोगों की लाइफ बचाने में अपना कंट्रीब्यूशन दिया है । दी वैक्सीन वॉर में नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने लीड रोल निभाया है। अनुपम खेर और पल्लवी जोशी ने अहम किरदार अदा किए हैं। फिल्म का अब तक का कलेक्शन बेहद शानदार है।
Kungfu Pande ने फिल्म दी वैक्सीन वार को बताया मास्टरपीस-
वैज्ञानिकों को टेस्टिंग के दौरान समस्याओं का करना पड़ा सामना
ये भी पढ़ें-