बागी 4 रिव्यू: एक्शन-इमोशन का जबरदस्त कॉम्बो है फिल्म, क्लाइमैक्स में सबसे बड़ा सस्पेंस

Published : Sep 05, 2025, 12:04 PM ISTUpdated : Sep 05, 2025, 12:11 PM IST
Baaghi 4

सार

फिल्म 'बागी 4' में 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ संजय दत्त और सौरभ सचदेवा ने तहलका मचा दिया है। ऐसे में आइए सबसे पहले पढ़ते हैं फिल्म का रिव्यू.. 

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बागी 4' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, तब से लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में फिल्म देखने से पहले इसका रिव्यू पढ़ते हैं।

क्या है फिल्म 'बागी 4' की कहानी ?

फिल्म 'बागी 4' की कहानी की शुरुआत होती है रोनी (टाइगर श्रॉफ) से, जो एक डिफेंस सी फोर्स ऑफिसर है। वो एक दर्दनाक ट्रेन हादसे से किसी तरह जिंदा बच निकलता है, लेकिन इसके बाद उसका मानसिक संतुलन डगमगाने लगता है। उसे बार-बार एक लड़की आलीशा (हरनाज संधू) की झलक दिखने लगती है, जिससे वो खुद को बेहद जुड़ा हुआ महसूस करता है। हालांकि, उसके परिवार वाले और भाई जीतू (श्रेयस तलपड़े) उसे यह यकीन दिलाने की कोशिश करते हैं कि आलीशा नाम की कोई लड़की कभी थी ही नहीं। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, रहस्य और रोमांच गहराते जाते हैं। हर मोड़ पर लगता है कि आलीशा सिर्फ रोनी के दिमाग की एक सोच है, लेकिन अचानक कुछ ऐसे सबूत सामने आते हैं जो पूरी कहानी को पूरी तरह से बदल देते हैं। फिल्म में विलेन चाको (संजय दत्त) और पाउलो (सौरभ सचदेवा) के किरदार सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होते हैं। आखिरकार, क्या रोनी की आलीशा से मुलाकात हकीकत बनती है या वो सिर्फ एक भ्रम साबित होती है, इसका जवाब जानने के लिए आपको यह फिल्म नजदीकी सिनेमाघरों में देखनी होगी।

ये भी पढ़ें..

द बंगाल फाइल्स रिव्यू: सच्ची और दर्दनाक घटनाओं के साथ दिखे कई ट्विस्ट और टर्न्स

कैसी है फिल्म 'बागी 4' की स्टारकास्ट की एक्टिंग

अगर बात करें फिल्म 'बागी 4' की स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस की, तो टाइगर श्रॉफ ने एक बार फिर साबित किया है कि वे एक्शन और इमोशन दोनों में माहिर हैं। उनकी एक्टिंग में दम है और उन्होंने हर सीन में जान डाल दी है। हरनाज संधू ने अपनी मासूमियत और एक्शन का बेहतरीन मेल पेश किया है। उन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल है कि यह उनकी पहली फिल्म है। संजय दत्त ने विलेन के किरदार में जबरदस्त प्रभाव छोड़ा है, उनकी मौजूदगी डर का एहसास कराती है। वहीं श्रेयस तलपड़े ने अपने रोल में कॉमिक टाइमिंग और इमोशनल गहराई का शानदार बैलेंस बनाकर दर्शकों का दिल जीता है।

यह फिल्म सस्पेंस, एक्शन और इमोशन का एक दमदार कॉम्बो है। टाइगर श्रॉफ की स्क्रीन प्रेजेंस और हरनाज संधू की मासूमियत व एक्शन का डबल डोज फिल्म को खास बना देता है। कुल मिलाकर, यह एक एंटरटेनिंग फिल्म है, और इसी को ध्यान में रखते हुए हम इसे 5 में से 3.5 स्टार देते हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 43: क्या Republic Day तक टिकेगी धुरंधर, छठे हफ्ते के बाद की इतनी कमाई
Ramayana के बारे में क्या सोचते हैं AR Rahman, नितेश तिवारी की मूवी में क्यों दिया म्यूजिक