Tiger Shroff Disha Patni starrer Hero No1 to be close टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की जोड़ी के लाखों दीवाने हैं । दोनों का रिलेशनशिप था तो उनकी केमेस्ट्री को लेकर फैंस एक्साइटेड हुआ करते थे। ब्रेकअप होने के बाद दोनों की Hero No.1 डिब्बा बंद हो गई है।
टाइगर श्रॉफ और एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के फैंस को बड़ा झटका लगा है। गोविंदा, करिश्मा कपूर की हीरों नंबर 1 की रीमेक अब शायद कभी नहीं बनेगी।
212
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के साथ डायरेक्टर जगन शक्ति ने न्यू मूवी Hero No.1 का ऐलान किया था।
312
ताज़ा जानकारी के मुताबिक Hero No.1 ठंडे बस्ते में चली गई है। वहीं जगन शक्ति अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं।
412
ईटाइम्स की एक खबर के अनुसार, फिल्म हीरो नं.1 के डायरेक्टर जगन शक्ति ने नया प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है। वो हीरो नं.1 पर अब काम नहीं कर रहे हैं।
512
टाइगर श्रॉफ स्टारार हीरो नं.1 का प्री प्रोडक्शन साल 2023 के सितम्बर-अक्टूबर में शुरू किया था, जिसकी शूटिंग इस साल जनवरी महीने से शुरू होने वाली थी लेकिन अब यह बंद हो गई है।
612
हीरो नं 1 फिल्म के डायरेक्टर जगन शक्ति भी दूसरे प्रोजेक्ट पर मूव कर चुके हैं। फिल्म से जुड़े टेक्नीशियन्स को भी फ्री कर दिया गया है।
712
टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार स्टारर बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज के बाद मेकर्स हीरो नं1 के प्रोजेक्ट पर विचार करेंगे कि इसे शुरू किया जाए या नहीं।
812
फिल्म हीरो नं. 1 में पहले दिशा पाटनी की जगह अदाकारा सारा अली खान दिखाई देने वाली थीं। सारा अली खान ने ये मूवी डेट्स की परेशानी के चलते छोड़ दी थी।
912
सारा अली खान की जगह दिशा पाटनी को टाइगर श्रॉफ केअपोजिट इस मूवी के लिए अप्रोच किया गया था ।
1012
दरअसल दिशा और टाइगर की मूवी बागी 2 हिट रही थी। इसी वजहे से मेकर्स ने उन्हें हीरो नं.1 के लिए साइन किया था।
1112
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के ब्रेकअप के बाद अब फिल्म मेकर को इस कपल को अपनी फिल्म के जरिए इंट्रोड्यूस करने की प्लानिंग पर पानी फिर गया है।
1212
इन हालातों में अब जगन मोहन ने भी इस बड़े प्रोजेक्ट से हाथ पीछे खींच लिए हैं।