Sarfira का धांसू Trailer रिलीज़, पुराने रंग में दिखे Akshay Kumar, फैंस ने बताया ट्रेलर को हिट

Published : Jun 18, 2024, 12:57 PM ISTUpdated : Jun 18, 2024, 01:12 PM IST
Sarfira Akshay Kumar Movie

सार

Akshay Kumar की 'सरफिरा' का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है। नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर की ये मूवी 12 जुलाई को थिएटर में रिलीज होगी ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sarfira Trailer Release : अक्षय कुमार की आने वाली मूवी ‘सरफिरा' ( Sarfira Trailer Out ) का ट्रेलर आउट हो गया है। तमिल मूवी 'सोरारई पोटरू' के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार एक बार फिर जलवा दिखाते हुए नज़र आए हैं। 'सरफिरा' को नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर सुधा कोंगारा ने निर्देशित किया है ।

जुझारू किरदार में दिखे अक्षय कुमार

ट्रेलर की शुरुआत अक्षय कुमार की आवाज से होती है जो कहते हैं मेरा नाम वीर म्हात्रे है और मैं जरेंदेश्वर के पास एक गांव से हूं. मैं कर्जे से डूबा हुआ हूं. अगर भूल से भी पैसा आता है तो वो कर्जा चुकाने में ही खर्च हो जाता है। अक्षय की एंट्री भी आम आदमी या यू कहें कि परेशान शख्स के तौर पर होती है । ट्रेलर में राधिका मदान की भी एंट्री होती है, अक्षय से कहती है, कुछ नहीं है तुम्हारे पास देने के लिए, इस पर लीड हीरो जवाब देता है। मेरे पास आइडिया है, बिजनेस आइडिया..

इसके बाद अक्षय कुमार डैशिंग लुक में दिखाई देते हैं। वे कई बिजनेसमैन और सरकार के मिनिस्टर से भी मिलना चाहते हैं, लेकिन उनका आइडिया कोई सुनना ही नहीं चाहता है। परेश रावल का नाम परेश गोस्वामी है जो अक्षय का आइडिया सुनकर उसे रिफ्यूज कर देते हैं। क्या है ये आइडिया और क्यों अक्षय कुमार को इस पर इतना भरोसा है। ये जानने के लिए आपको ट्रेलर जरुर देखना चाहिए ।

खिलाड़ी कुमार ने शानदार कैप्शन के साथ रिलीज़ किया ट्रेलर

अक्षय कुमार ने अपने एक्स ( पूर्व ट्वीटर ) पर सरफिरा का ट्रेलर ट्वीट करते हुए लिखा- "सपने वो नहीं जो आप सोते हुए देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने ही नहीं देते, एक ऐसी ही सपने की कहानी है सरफिरा. ट्रेलर अभी जारी, सरफिरा आपके लिए 12 जुलाई, 2024 को थिएटर में रिलीज होगी." ।

 

 

 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग