500 Cr की Spirit मूवी के लिए Triptii Dimri को मिल रही इतनी Fees

Published : May 27, 2025, 01:11 PM ISTUpdated : May 27, 2025, 01:18 PM IST
Triptii Dimri

सार

दीपिका पादुकोण की जगह तृप्ति डिमरी अब स्पिरिट में प्रभास के साथ नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, तृप्ति को इस फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि दीपिका ने 20 करोड़ से ज्यादा मांगे थे।

संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म स्पिरिट में तृप्ति डिमरी ने दीपिका पादुकोण को रिप्लेस कर दिया है। इसकी पुष्टि तृप्ति और निर्देशक संदीप रेड्डी ने सोशल मीडिया के जरिए की है। इस घोषणा से फिल्म की कास्टिंग को लेकर कई हफ्तों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। दीपिका पादुकोण इस फिल्म के लिए मोटी रकम वसूल रही थीं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस फिल्म के लिए तृप्ति डिमरी को कितनी फीस मिलेगी।

तृप्ति डिमरी स्पिरिट के लिए वसूल रहीं इतने करोड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण को इस फिल्म से इसलिए हटाया गया है, क्योंकि उन्होंने 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की फीस मांगी थी। साथ ही कहा जा रहा है कि दीपिका ने शूटिंग के कुछ घंटे कम किए जाएं, क्योंकि वो हाल ही में मां बनी हैं। यह सारी चीजें वांगा को समझ नहीं आईं। रिपोर्ट्स के अनुसार, तृप्ति डिमरी को फिल्म स्पिरिट के लिए 4 करोड़ रुपए फीस दी जा रही है। हालांकि, अभी तक इस बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। आपको बता दें तृप्ति और संदीप रेड्डी पहले भी फिल्म एनिमल में साथ काम कर चुके हैं।

तृप्ति डिमरी ने स्पिरिट में काम करने का ऐसे किया खुलासा

वहीं तृप्ति डिमरी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कंफर्म करते हुए पोस्ट किया कि वो फिल्म स्पिरिट में लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आएंगी। इसके शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अब भी इस सफर में खुद को खोज रही हूं... इस यात्रा में मुझ पर विश्वास जताने के लिए बेहद आभारी हूं। धन्यवाद संदीप रेड्डी वांगा, आपके विजन का हिस्सा बनना मेरे लिए एक सम्मान की बात है।' इसी दौरान, संदीप रेड्डी वांगा ने भी तृप्ति का फिल्म में स्वागत करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और लिखा, 'अब मेरी फिल्म की फीमेल लीड ऑफिशियली फाइनल हो गई है।' इसके साथ ही उन्होंने एक और पोस्ट शेयर कर बिना नाम लिए दीपिका पादुकोण को खरी खोटी सुनाई।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड