तृप्ति की 'मेरे महबूब' मूव्स पर छिड़ा विवाद, सोशल मीडिया पर VIDEO ने मचाया बवाल

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की और विद्या का वो वाला' के गाने 'मेरे महबूब' के डांस स्टेप्स को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है. यूजर्स ने तृप्ति के डांस मूव्स को 'अपमानजनक' और 'अश्लील' बताया है, और कोरियोग्राफर की आलोचना की है.

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 25, 2024 11:49 AM IST

मुंबई: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'विक्की और विद्या का वो वाला' का नया गाना 'मेरे महबूब' सोमवार को रिलीज हुआ. यह एक ग्लैमरस डांस नंबर है. हालांकि, गाने में कुछ डांस स्टेप्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. 'मेरे महबूब' को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है और शिल्पा राव ने गाया है. म्यूजिक वीडियो में तृप्ति डिमरी द्वारा जमीन पर किए गए एक स्टेप को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है. गाना रिलीज होने के बाद से ही यह सीन ट्विटर और रेडिट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय बना हुआ है. 

रेडिट पर एक पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है, 'यह तृप्ति के लिए अपमानजनक है, कितना घटिया है'. एक यूजर ने कमेंट किया, 'इस कोरियोग्राफर को जेल में डाल देना चाहिए'. एक अन्य यूजर ने लिखा कि तृप्ति एक अच्छी डांसर हैं, फिर उन्हें इस तरह के अश्लील स्टेप्स क्यों करने पड़ रहे हैं. 

Latest Videos

कई लोगों का कहना है कि फिल्म 'अनिमल' के बाद से बॉलीवुड तृप्ति को सिर्फ एक ग्लैमरस बॉडी के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बधाई दो' में भी तृप्ति के कई ग्लैमरस सीन थे. 'अनिमल' से पहले, तृप्ति ने 'लैला मजनू' और 'कोयल' जैसी फिल्मों में अभिनय किया था, जिनमें उनके अभिनय को सराहा गया था. 

कुछ लोगों का यह भी कहना है कि बॉलीवुड ने तृप्ति को वह पहचान नहीं दी जिसकी वह हकदार थीं. ग्लैमरस रोल में आने के बाद ही उन्हें 'नेशनल क्रश' का टैग मिला. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'अनिमल' ने तृप्ति को एक खास तरह के रोल में बांध दिया है. 

बता दें कि 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'विक्की और विद्या का वो वाला' एक कॉमेडी फिल्म है. राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म 90 के दशक के एक नवविवाहित जोड़े के गुम हुए सेक्स टेप की खोज और उससे जुड़ी मजेदार घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में राजकुमार और तृप्ति मुख्य भूमिका में हैं, जबकि मल्लिका शेरावत, विजय राज, राकेश बेदी, अर्चना पूरन सिंह, टिकू तलसानिया और मुकेश तिवारी जैसे कलाकार सहायक भूमिकाओं में हैं. 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया