Dhadak 2 की एडवांस बुकिंग शुरू, पहले दिन टिकट पर मिलेगा इतना जबरदस्त ऑफर

Published : Jul 28, 2025, 06:00 PM IST
triptii dimri siddhant chaturvedi dhadak 2 advance booking starts

सार

Dhadak 2 Advance Booking: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 अगले महीने की पहली तारीख को रिलीज हो रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। फर्स्ट डे की टिकट के लिए मेकर्स ने जबरदस्त ऑफर दिया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साल की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक फिल्म धड़क 2 (Dhadak 2) को देखने का सभी इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। फिल्म सैयारा के हल्ले के बीच रिलीज हो रही धड़क 2 के मेकर्स ने पहले दिन के टिकट के लिए दर्शकों को शानदार ऑफर दिया है। बता दें कि शाजिया इकबाल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन, जी स्टूडियो और क्लाउड 9 पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है।

धड़क 2 की टिकट पर ऑफर

मेकर्स ने फिल्म धड़क 2 के पहले दिन की टिकट पर पचास फीसदी ऑफर दिया है। इसका मतलब है कि फर्स्ट डे का टिकट दर्शकों को आधी कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। 1 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। दोनों की साथ में ये पहली फिल्म है। फिल्म के प्रोड्यूसर करन जौहर, उमेश कुमार बंसल, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, मीनू अरोड़ा, सोमेन मिश्रा और प्रगति देशमुख हैं। ये मूवी 2018 में आई फिल्म धड़क का सीक्वल है, जिसमें जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर लीड रोल में थे। ये फिल्म सुपरहिट रही थी।

तमिल फिल्म का रीमेक है धड़क 2

आपको बता दें कि धड़क 2, 2018 में आई तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल का रीमेक है। राइटर-डायरेक्टर मारी सेल्वराज और प्रोड्यूसर पा रंजीत की इस फिल्म में कथिर और आनंदी लीड रोल में थे। इनके साथ योगी बाबू, लिजीश, हरि कृष्णन और जी मारीमुथु भी नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट ही थी। बता दें कि इस फिल्म का 2024 में कार्की नाम से कन्नड़ में भी रीमेक बनाया गया था।

बार-बार बदली धड़क 2 की रिलीज डेट

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 की रिलीज डेट बार-बार बदली गई। पहले ये फिल्म 22 नवंबर 2024 को रिलीज होनी थी। फिर इसे 21 फरवरी 2025 को रिलीज करना तय किया गया था। सीबीएफसी की मंजूरी और कुछ पोस्ट प्रोडक्शन काम की वजह से फिल्म की रिलीज टाल दी गई। अब ये 1 अगस्त को रिलीज होगी। मूवी का बजट 45 करोड़ है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन सी हैं रणवीर सिंह की 7 टॉप वीकेंड ओपनर फिल्में, लिस्ट में इस No. पर 'धुरंधर' का नाम
आ रहा आमिर खान की उस ब्लॉकबस्टर का सीक्वल, जिसने 2009 में मचाया था भौकाल