रणबीर कपूर को सामने देख Triptii Dimri की हो गई थी ऐसी हालत, नई National Crush का वायरल हुआ वीडियो

एंटरटेनमेंट डेस्क । तृप्ति डिमरी को नई 'नेशनल क्रश' का खिताब दिया गया है, दर्शक ब्लॉकबस्टर एनिमल में उनके जोया के किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस और रणबीर कपूर के इंटीमेट सीन वायरल हो चुके हैं। दोनों की केमेस्ट्री बहुत पसंद की जा रही है।

Rupesh Sahu | Published : Dec 12, 2023 4:53 PM IST / Updated: Dec 12 2023, 10:47 PM IST
17

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म में रणविजय का किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर और अबरार की भूमिका निभाने वाले बॉबी देओल की खूब चर्चा हो रही है। तृप्ति डिमरी भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

27

वायरल हुआ एनिमल की शूटिंग का वीडियो

एनिमल की रिलीज के बाद से तृप्ति की पॉप्युलैरिटी बहुत तेजी से बढ़ी है, फिल्म की स्क्रीनिंग से एक वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें नेटिज़न्स ने तृप्ति को रणबीर कपूर को घूरते हुए स्पॉट किया है । 

37

हाल ही में एक इंटरव्यू में तृप्ति से उस वायरल मोमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुलासा किया कि वह उस वक्त बेहद घबराई हुई थीं।

47

तृप्ति डिमरी ने दी सफाई

सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, "हम लोग स्क्रीनिंग पर थे और, पूरी कास्ट की पिक्चर्स शूट की जानी थी। हम लोग आपस में बात कर रहे थे। वह रणबीर कपूर ठीक मेरे सामने किसी से बात कर रहे थे। इसलिए, अगर कोई मेरे सामने किसी से बात कर रहा है, तो जाहिर है, आप उसे ही देखेंगे।"

देखें वायरल वीडियो-

 

57

बेटी की हालत को भांप गए पिता

उन्होंने आगे बताया कि उनके पिता ने भी उस क्लिप को देखने के बाद उन्हें फोन किया था। "मैं बहुत घबराई हुई थी। यदि आप ध्यान देंगे, तो मैं बस अपने हाथ रगड़ रही थी। मेरे पिता ने पूरी फुटेज देखने के बाद मुझे फोन किया। 

67

तृप्ति डिमरी से उनके पापा ने पूछा, 'क्या आप घबराए हुए थे?'। मैंने कहा, 'हां। आपको कैसे पता चला?' उन्होंने कहा, 'आप अपने हाथ रगड़ रहे थे। मुझे पता है, जब आप घबराते हैं तो आप अपने हाथ रगड़ते हैं।'

77

तृप्ति डिमरी का वर्क फ्रंट

एनिमल से पहले, तृप्ति की आखिरी रिलीज 2018 में लैला मजनू थी। इस बीच, उन्होंने 2020 और 2022 में दो नेटफ्लिक्स फिल्मों - बुलबुल और काला में भी काम किया था । वह अगली बार विक्की कौशल के साथ मेरे मेहबूब मेरे सनम नाम की रोमांटिक ड्रामा में दिखाई देंगी।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos