कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की रिलीज को 4 दिन हो गए हैं। फिल्म ने पहले सोमवार को कितना कलेक्शन किया इसका आंकड़ा आ गया है। बता दें कि फिल्म कमाई के लगातार तरस रही है। इसके डायरेक्टर समीर विद्वांस है।
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म को रिलीज के साथ क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छे रिव्यू नहीं मिले। बता दें कि ये एक रोमांटिक फिल्म है।
25
फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की कमाई
फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की कलेक्शन की बात करें तो ये खास नहीं नजर आ रहे हैं। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 23.75 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड इसने 32.25 करोड़ कमाए हैं। इसका ग्रास कलेक्शन 28.25 करोड़ है। ओवरसीज में मूवी में 4 करोड़ कमाए हैं।
फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का कलेक्शन
फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी ने पहले दिन 7.75 करोड़ के साथ अपना खाता खोला था। दूसरे दिन इसने 5.25 करोड़ का कारोबार किया। तीसरे दिन कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की फिल्म ने 5.5 करोड़ कमाए। फिल्म के आंकडों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें बढ़ोत्तरी नहीं हो रही है।
45
फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के बारे में
फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे करण श्रीकांत शर्मा ने लिखा और समीर विद्वांस ने निर्देशित किया है। फिल्म को करन जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता, भूमिका तिवारी, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोरा ने धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स के बैनर तले बनाया है। इसमें नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ और टीकू तलसानिया भी हैं।
55
कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की साथ में दूसरी फिल्म
आपको बता दें कि तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की साथ में दूसरी फिल्म है। इसके पहले दोनों फिल्म पति पत्नी और वो में नजर आए थे। 2019 में आई इस फिल्म का बजट 45 करोड़ था और इसने 117.7 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म हिट रही थी। इसके डायरेक्टर मुदस्सर अजीज थे।