साल 2001 में वो फिल्म 'तुम बिन' से बॉलीवुड में डेब्यू की। इस फिल्म से संदली रातो-रात स्टार बन गईं। इसके बाद उनकी कई फिल्में आईं, जिसमें ओम, पिंजर, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, निगेहबान: द थर्ड ऑय और मैं रॉनी और जॉनी में दिखाई दी। लेकिन कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई। वो धीरे-धीरे गुमनामी में जाने लगीं।