देवोलीना ने पति संग शेयर की PHOTO तो उड़ने लगा मजाक, एक बोला-कुछ दिन पहले राखी सावंत भी ऐसे ही खुश थी

'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचारजी ने 14 दिसंबर, 2022 को अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी कर ली। हाल ही में कपल वेकेशन के लिए गुजरात गया था। देवोलीना ने पति संग यहां की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देख लोग मजाक उड़ाने लगे। 

Ganesh Mishra | Published : Feb 9, 2023 8:29 AM IST / Updated: Feb 09 2023, 03:10 PM IST
18

दरअसल, शादी के बाद कपल हाल ही में वेकेशन के लिए गुजरात गया था। इस दौरान की कुछ खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। हालांकि, इन तस्वीरों को देख यूजर्स देवोलीना का मजाक उड़ा रहे हैं। 

28

देवोलीना ने गुजरात ट्रिप की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘तैनु धूप लगया रे, तो मैं छांव बन जाना।’ फोटो में वो पति के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान देवोलीना गोल्डन एंब्रॉयडरी वाले व्हाइट सूट में नजर आईं। 

38

देवोलीना कभी पति के कंधे पर हाथ रखे तो कभी हाथों में हाथ डाले रोमांटिक पोज देती नजर आईं। इस दौरान उनके पति शहनवाज व्हाइट टी-शर्ट के साथ जैकेट और डेनिम जींस पहने हुए दिखे। हालांकि, कपल की तस्वीरें देख लोग उनका मजाक उड़ाने लगे। 

48

देवोलीना-शहनवाज की फोटो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा- राखी सावंत भी कुछ दिन पहले ऐसे ही खुश थी। वहीं एक और यूजर ने कहा- ये तो मुझे शाकिब उल हसन जैसा लग रहा है। 

58

एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसा लग रहा है जैसे ‘लंगूर के हाथ में अंगूर आ गया हो।’वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- राखी और तुमने बिग बॉस में जो किया था उसका फल मिल रहा है। राखी का शुरू हो चुका है, उसके बाद तुम्हारा नंबर है। 

68

वहीं, दोनों की तस्वीर देखकर एक यूजर ने कहा- काला कबाड़ी के साथ अंगूर। एक और यूजर बोला- कहां राजा भोज, कहां गंगू तेली। एक यूजर ने कहा- आपने पता नहीं इसमें क्या देखा? तुमसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। 

78

बता दें कि देवोलीना के पति शहनवाज शेख पेशे से एक जिम ट्रेनर हैं।  बिग बॉस 13 के दौरान देवोलीना ने बताया था कि वो घर के बाहर किसी को डेट कर रही हैं। हालांकि, तब उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन वो शख्स शायद शहनवाज ही थे। 

88

बता दें कि शहनवाज से देवोलीना की मुलाकात जिम में हुई थी, जो कि उनके घर के बेहद नजदीक है। टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' के सेट पर देवोलीना का एक्सीडेंट हो गया था। उस वक्त शहनवाज ने देवोलीना की बहुत मदद की थी।

ये भी देखें : 

PHOTOS: कियारा-सिद्धार्थ ही नहीं, ये 6 कपल भी शादी के बाद नहीं जा पाए हनीमून पर

जब पति के साथ Ex को देख आपा खो बैठीं रवीना टंडन, गुस्से में उठा बैठी थीं इतना बड़ा कदम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos