वो कोई और अभिषेक बच्चन था, अनुराग कश्यप ने बताया पहले कैसे थे बिगबी के बेटे

एंटरटेनमेंट डेस्क, फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap ) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में  अमिताभ बच्चन के बेटे   अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अभिषेक  के नेटर बारे में अपने एक्सपीरिएंस को शेयर किया है।

Rupesh Sahu | Published : Feb 9, 2023 6:50 AM IST
17
हर चीज़ का मज़ाक उड़ाते थे अभिषेक

अनुराग ने कहा कि अभिषेक करियर की शुरुआत में बहुत तेज़ तर्रार थे, वे हर चीज का मजाक उड़ाते थे और चीजों को गंभीरता से नहीं लेते थे। 

27
युवा में किया साथ काम

अनुराग कश्यप ने अभिषेक के साथ युवा ( Yuva  2004) में एक डायलॉग राइटर और मनमर्जियां ( Manmarziyaan 2018) में एक डायरेक्टर के रूप में काम किया है।
 

37
मनमर्जियां में दिखा मैच्योर एक्टर

अनुराग ने बताया कि एक्टर ने पहली बार काम करने के दौरान किसी भी चीज को बहुत गंभीरता से नहीं लिया था। हालांकि, जिस अभिषेक के साथ उन्होंने मनमर्जियां में काम किया, वह 'पूरी तरह से अलग' था ।

47
युवा में रानी मुखर्जी के साथ लीड रोल

मणिरत्नम की मूवी युवा में अभिषेक के साथ अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, रानी मुखर्जी, करीना कपूर और ईशा देओल ने अहम किरदार अदा किए थे, वहीं मनमर्जियां में अभिषेक और तापसी पन्नू के साथ विक्की कौशल  ने अहम किरदार अदा किए थे ।
 

57
अभिषेक ने वक्त के साथ खुद को ढाला

अनुराग कश्यप ने बताया कि  अभिषेक और मैंने युवा में एक साथ काम किया था । मैंने उस फिल्म के डायलॉग लिखे थे । 

67
बेहद मेहनती हैं अभिषेक

मेरा भाई भी इस टीम में शामिल था, और हमने अभिषेक के साथ युवा की डबिंग पर भी काफी काम किया था । वह एक बहुत मेहनती होने के साथ संस्कारी है, खाने का शौकीन है।

77
पूरी तरह बदल गए अभिषेक

हालांकि  वह शुरुआत में एकदम अलग था, तेज तर्रार भी  था। वह हर चीज का मजाक उड़ाता था, चीजों को गंभीरता से नहीं लेता था। लेकिन लोग बढ़ते हैं, और वह भी सब कुछ सीखता गया । युवा के बाद मनमर्जियां का अभिषेक दो पूरी तरह से अलग लोग हैं," 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos