
एंटरटेनमेंट डेस्क, Tunisha Sharma Death Case : अली बाबा के सेट पर तुनिषा शर्मा ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया था। कई लोगों ने तुनिषा की हत्या किए जाने का भी अंदेशा जताया है। इस मामले में खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में तकरीबन 70 दिनों से जेल में कैद एक्टर शीजान खान को जमानत मिल गई है। वे जेल से बाहर आ गए हैं। शीजान ने जेल गेट पर इंतज़ार कर रही अपनी बहनों को गले लगा लिया। होली से ठीक पहले शीज़ान खान को बेल मिल गई है। वहीं शीज़ान के फैन उन्हें होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
हैश टैग #TunishaSharma कर रहा ट्रेंड
शीजान खान को ज़मानत मिलने के तत्काल बाद ट्विटर पर हैश टैग #TunishaSharma ट्रेंड कर रहा है ।इंटरनेट यूजर्स तुनिषा की मौत के लिए शीज़ान को दोषी बताते हुए उसकी ज़मानत का विरोध कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग अली बाबा एक्टर को निर्दोष बता रहे हैं।
एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा आई चर्चाओं में
शीज़ान खान और तुनिषा शर्मा की चर्चाओं के बीच एक उभरती एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा की चर्चाएं भी तेज़ हो गई हैं। कुछ ट्विटर यूजर्स का दावा है कि रीवा अरोड़ा भी तुनिषा शर्मा की राह पर चल रहीं हैं।
तुनिषा और रीवा की मां की हो रही तुलना
ट्विटर पर ये चर्चाएं हैं कि एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा इस समय सोशल मीडिया स्टार अरहान खान से नज़दीकियां बढ़ा रहीं हैं। वहीं आरोप तो ये भी लग रहे है कि रीवा की मां उनके अकाउंट हैंडल करती हैं। ऐसे में लोगों का कहना है तुनिषा की मां की तरह रीवा की मां को भी इस रिलेशनशिप से कोई ऐतराज़ नहीं है।
रीवा की मां पर लगे आरोप
रीवा की मां पर इससे भी बड़े आरोप लग चुके हैं। इंटरनेट पर ये भी चर्चाएं सुर्खियां बटोर चुकी हैं कि रीवा की मां एक्ट्रेस को जल्द बड़ा दिखने के लिए हॉर्मोन्स के इंजेक्शन देती थीं। वहीं इंटरनेट यूजर्स रीवा और तुनिषा में समानता देखते हुए नई आशंका जता रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
Tunisha Sharma Case: पुलिस ने शीजान खान के खिलाफ दायर की 524 पन्नों की चार्जशीट, 23 फरवरी को सुनवाई