इस दिन और इतने बजे आएगा अजय देवगन की धमाकेदार एक्शन फिल्म Bholaa का ट्रेलर, एक्टर ने दी हिंट

Published : Mar 05, 2023, 01:44 PM IST
ajay devgn film bholaa trailer out on 6 march actor share madness video KPJ

सार

अजय देवगन ने कुछ मिनट पहले अपनी फिल्म भोला का एक वीडियो शेयर कर बताया कि मूवी का ट्रेलर कब और कितने बजे रिलीज होने वाला है। बता दें कि फिल्म में अजय के साथ तब्बू और साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल है। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) की मोस्ट अवेटेड फिल्म भोला (Bholaa) के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है। अजय ने कुछ मिनट पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि फिल्म का ट्रेलर 6 मार्च को दोपहर 2.18 बजे पर रिलीज किया जाएगा। उन्होंने फिल्म से जुड़ा धमाकेदार वीडियो शेयर कर लिखा- शुरू होता है भोला पागलपन, #BholaaTrailerOutTomorrow at 2:18pm.#BholaaIn3D #BholaaOn30thMarch. बता दें कि फिल्म को अजय ने ही प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। ये फिल्म साउथ फिल्म कैथी का ऑफिशियल हिंदी रीमेक हैं।

 

 

30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी भोला

आपको बता दें कि अजय देवगन की फिल्म भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म पर अजय ने काफी मेहनत की है। दृश्यम 2 के बाद अजय और तब्बू की जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर धूम मचाने आ रही है। इन दोनों के अलावा फिल्म में दीपक डोबरियाल, गजराज राव और विनित कुमार भी है और तीनों ही खूंखार का रोल प्ले कर रहे हैं। आपको बता दें कि भोला साउथ सुपरस्टार कार्थी की फिल्म कैथी का रीमेक हैं। कार्थी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर हंगामा किया था और जबरदस्त कमाई की थी। साउथ फिल्म को 25 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने करीब 105 करोड़ रुपए का कमाई की थी। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो भोला का बजट करीब 50 करोड़ रुपए हैं।

फैन्स कर रहे भोला के ट्रेलर का इंतजार

जैसे ही अजय देवगन ने फिल्म भोला के ट्रेलर से जुड़ी जानकारी शेयर की, फैन्स दनादन कमेंट्स करने लगे। एक बोला- इंतजार नहीं कर सकता। एक अन्य ने लिखा- लव यू अजय सर। एक ने लिखा- सुपर एक्साइटेड। एक बोला- भोला आग का गोला। एक ने लिखा- हर हर महादेव। एक ने लिखा- आग लगा दी तो दूसरा बोला- बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। एक ने लिखा- भोला को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं, इंतजार नहीं कर सकता। बात अजय देवगन के वर्कफ्रंट की करें तो वे भोला के अलावा मैदान, साढ़े साती, सिंघम अगेन, गोलमाल 5, गोबर, औरों में कहां दम था जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इनमें से कुछ फिल्मों की शूटिंग अभी चल रही है।

 

ये भी पढ़ें..

इन्हें देखते ही घबराए अर्जुन कपूर छुपाने लगे मुंह, GF मलाइका अरोड़ा के चेहरे का भी उड़ा रंग, 6 PHOTOS

इस फिल्म में शाहरुख खान-रानी मुखर्जी के SEX सीन पर मचा था बवाल, आपस में भिड़े थे 2 फिल्ममेकर

सारा अली खान को याद आए बुरे दिन, बताया ब्रेकअप से टूटा दिल, BOX OFFICE पर फ्लॉप हुई फिल्में भी

83 साल पहले इस फिल्म में फर्स्ट टाइम खेली गई थी होली, लेकिन 1 वजह से नहीं देखने मिला था रंग-गुलाल

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी