- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 83 साल पहले इस फिल्म में फर्स्ट टाइम खेली गई थी होली, लेकिन 1 वजह से नहीं देखने मिला था रंग-गुलाल
83 साल पहले इस फिल्म में फर्स्ट टाइम खेली गई थी होली, लेकिन 1 वजह से नहीं देखने मिला था रंग-गुलाल
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि इस साल 8 मार्च को देश-दुनिया में होली खेली जाएगी। आमजन से लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स रंगों के इस त्योहार को पूरी शिद्दत के साथ मनाते हैं।
वैसे, तो बॉलीवुड फिल्मों में होली दिखाई जाती है। लेकिन इस बारे में शायद कम ही लोग जानते हैं कि सबसे पहले किस फिल्म में होली खेली गई थी। खबरों की मानें तो 83 साल पहले आई फिल्म औरत में इस त्योहार को दिखाया गया था।
आपको बता दें कि आजादी के पहले यानी 1940 में आई डायरेक्टर मेहबूब खान ने अपनी फिल्म औरत में सबसे पहले होली का सीन रखा था। हालांकि, कहा जाता है कि उन्होंने ऐसा कर बहुत बड़ी रिस्क उठाया था।
मेहबूब खान ने अपनी फिल्म औरत में होली जरूर दिखाई थी, लेकिन दर्शकों को स्क्रीन पर रंग देखने नहीं मिले थे। इसकी सबसे बड़ी वजह ये थी कि फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट थी, जिसकी वजह रंग दिखाई नहीं दिए।
फिर करीब 17 साल बाद मेहबूब खान ने फिल्म औरत का रीमेक बनाया और फिल्म का नाम रखा मदर इंडिया। इस फिल्म में उन्होंने एक बार फिर होली खेलते दिखाया। चूंकि, मदर इंडिया रंगीन फिल्म थी, इसलिए इसमें होली के रंग देखने मिले थे।
कहा जाता है मदर इंडिया से पहले भी कुछ फिल्मों में होली दिखाई गई थी। वहीं, मेहबूब खान ने औरत के बाद 1952 में आई अपनी फिल्म आन में भी होली दिखाई थी। ये फिल्म कलर थी।
आपको बता दें कि कई फिल्में जैसे शोले, सिलसिला, मशाल, वक्त, बागवां, डर, रांझणा, ये जवानी है दीवानी, टू स्टेट, गोलियों की रासलीला रामलीला, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, मोहब्बतें जैसी कई फिल्मों में होली दिखाई गई है।
ये भी पढ़ें..
225 Cr की Tiger 3 को हिट कराने मेकर्स का माइंड गेम, सलमान खान की फिल्म में होगा 1 बड़ा सरप्राइज भी
शादी के बाद बोल्ड हुई दृश्यम 2 के डायरेक्टर की बीवी, काली बिकिनी में दिखाया SEXY फीगर, थमी धड़कने
बदन पर चमकीला सांप लपेटे टॉपलेस नजर आई उर्फी जावेद, PHOTOS देख लोग बोले- फैशन के नाम पर न्यूडिटी