
एंटरटेनमेंट डेस्क । सनी देओल ने अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। गदर 2 की शूटिंग अहमदनगर में ग्रामीण इलाकों में चल रही है। वहीं इस इलाके में सड़कों पर घूम रहे सनी देओल की मुलाकात एक किसान से हो गई । सनी देओल इस मजेदार मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया है। जिस आदमी से वह मिले, एक बैलगाड़ी हांक रहा था। उसने अपन लाइफ में कभी सोचा नहीं था कि वह बॉलीवुड एक्टर सनी देओल से मिल रहा है। उसने साफ तौर पर कहा कि वह एक्टर सनी देओल की तरह दिखते हैं।
सनी देओल जैसे लगते हैं-
वीडियो में सबसे पहले ढलते सूरज वाले बैकग्राउंड में एक बैलगाड़ी की एंट्री होती है। सनी देओल बैलगाड़ी हांकने वाले से पूछता है वह अपने वाहन में क्या सामान ले जा रहा है। उसने कहा कि वह पशुओं के लिए ज्वार की भूसी लेकर जा रहा था । इसके बाद, सनी ने कैमरे की तरफ पीठ करके दूसरे फ्रेम में एंट्री की थी। उन्होंने इस ग्रामीण से हाथ मिलाया, इस दौरान उस शख्स ने कहा कि आप बिल्कुल सनी देओल जैसे लगते हैं। इस पर एक्टर ने कहा मैं सनी ही हूं।
"आप सनी देओल जैसे लगते हैं।" सनी ने हंसते हुए कहा, "हा वही हूं ।" इसके बाद वह आदमी सरप्राइज रह गया और उसने कहा, "अरे बाप रे" उसने एक बार फिर से हाथ मिलाया।
सनी और धर्मेंद की फिल्मों का है दीवाना
उस आदमी ने सनी से यह भी कहा, " हम आपकी फिल्में देखते हैं, आपके पिता जी की फिल्में और वीडियो भी देखते हैं।" सनी ने रविवार सुबह अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अहमदनगर में गदर की शूटिंग के दौरान।"
गदर के सीक्वल की शूटिंग जारी
सनी फिलहाल गदर के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। अनिल शर्मा इसे डायरेक्ट कर रहे हैं। अमीषा पटेल भी 11 अगस्त को रिलीज होने वाली नई फिल्म के लिए टीम में शामिल हैं।
पिछले महीने गदर 2 का पहला पोस्टर ऑनलाइन जारी किया गया था और इसे फैंस ने हाथों हाथ लिया है। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सनी ने कहा था, 'गदर-एक प्रेम कथा मेरे लाइफ का एक अहम हिस्सा रहा है।
ये भी पढ़ें-
ये फेमस एक्ट्रेस हो चुकी है कास्टिंग काउच का शिकार, कॉम्प्रोमाइज के बाद ही मिलता था बड़ा रोल