तुषार कपूर ने बेटे लक्ष्य का धूमधाम से मनाया बर्थडे, जितेंद्र, एकता कपूर ने की जमकर मस्ती, देखें तस्वीरें

Published : Jun 01, 2023, 10:37 PM ISTUpdated : Jun 01, 2023, 10:41 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । तुषार कपूर का बेटा लक्ष्य कपूर 1 जून 2023 को सात साल का हो गया है । लक्ष्य के बर्थडे के लिए एक बेहद शानदार पार्टी का आयोजन किया गया था। इस मौके पर एकता कपूर, शोभा कपूर, जितेंद्र, तुषार कपूर सहित कई सेलेब्रिटी भी शामिल हुए।

PREV
16

तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य कपूर आज 7 साल का हो गया । इस मौके पर एक ग्रेंड पार्टी का आयोजन किया गया ।

26

तुषार कपूर ने पार्टी में ब्लैक टी शर्ट, ट्राउजर्स के साथ ब्लैक गॉग्ल्स का ऑप्शन चुना था । तुषार ने 1 जून, 2016 को अपने बेटे लक्ष्य का वेलकम करने के लिए सरोगेसी का ऑप्शन चुना था। 

36

पार्टी में  टीवी इंडस्ट्री में एकछत्र राज करने वाली एकता कपूर मल्टी कलर टॉप और ब्लैक प्लाजो में स्टनिंग नज़र आ रही थी । एकता कपूर ने भाई तुषार कपूर के नक्शे कदम पर चलते हुए  27 जनवरी, 2019 को अपने बेटे रवि कपूर को सरोगेसी तकनीक से जन्म दिया था।

46

इस पार्टी में लक्ष्य के साथ दादा जीतेंद्र भी पूरे जोश में थे। उन्होंने पोते के साथ जमकर मस्ती की।

56

लक्ष्य कपूर ने इस सेलिब्रेशन में कई सेलेब्स अपने बच्चों के साथ शामिल हुए, करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर और जेह ने भी इस पार्टी में शिरकत की । 

66

कपूर फैमिली के करीब मानी जाने वाली रानी मुखर्जी ने भी इस पार्टी में शिरकत की ।  पार्टी में कांची कौल, रिधि डोगरा और अन्य हस्तियां भी शामिल हुईं । 

ये भी पढ़ें- 

महाभारत के शकुनि मामा को मिल रही थी धमकियां, गूफी पेंटल से नफरत की वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Recommended Stories