कौन थे पंजाब के मशहूर सिंगर अमर सिंह चमकीला, जिनका 27 साल की उम्र में पत्नी समेत हो गया था मर्डर

एंटरटेनमेंट डेस्क. पंजाब के मशहूर सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर बनी फिल्म 'चमकीला' का पहला टीजर सामने आ गया है। दिलजीत दोसांझ इसमें चमकीला की भूमिका में हैं और परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी बनी हैं। आइए आपको बताते हैं अमर सिंह चमकीला की पूरी कहानी...

Gagan Gurjar | Published : May 30, 2023 11:18 AM IST

18

अमर सिंह चमकीला का असली नाम धनी राम था। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में उन्होंने ऐसा मुकाम बनाया था कि यूथ के बीच वे 'एल्विस ऑफ़ पंजाब' के नाम से मशहूर हो गए थे।

28

अमर सिंह चमकीला के साथ उनकी पत्नी अमरजोत कौर भी गाने गाती थीं। इस जोड़ी के गाने म्यूजिक लवर्स के कानों में खूब गूंजा करते थे। लेकिन कहा जाता है कि कुछ लोग उनके गानों से खुश नहीं थे।

38

चमकीला के गानों में जहां मिर्जा-साहिबा, हीर-रांझा की कहानियों की झलक सुनने को मिलती थी तो वहीं इनमें डबल मीनिंग शब्दों का इस्तेमाल भी होता था। एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर्स, शराब , ड्रग्स एब्यूज जैसे टॉपिक्स भी उनसे अछूते नहीं थे।

48

चमकीला उस वक्त 27 साल के थे, जब उनकी और उनकी पत्नी अमरजोत कौर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना 8 मार्च 1988 को दोपहर करीब 2 बजे पंजाब के मेहसानपुर जिले के गांव स्लीपी में घटी थी।

58

बताया जाता है कि उस रोज चमकीला पत्नी अमरजोत कौर और ट्रूप के सदस्यों के साथ कार से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान एक आदमी ने उन पर गोलियों की बारिश कर दी। इससे चमकीला, उनकी पत्नी और ट्रूप के दो सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

68

अमर सिंह चमकीला की हत्या के बारे में घटना के वक्त उनके साथ मौजूद रहे ढोल बजाने वाले लाल चंद ने विस्तार से बताया था। उन्होंने एक बातचीत में बताया था कि वे ढोल लेकर कार से बाहर आए और कुछ दूर ही पहुंचे थे कि एक 6 फीट लंबे आदमी ने अपनी कार से उतरकर AK-47 से चमकीला पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

78

लाल चंद के अनुसार, उन्होने यह भी देखा कि जब अमरजोत ने हत्यारों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसे भी गोली मार दी। संगीतकार हरिजीत सिंह गिल ने उनसे जिंदगी की भीख मांगी, लेकिन उन्होंने रहम नहीं किया, बल्कि उसके सीने में भी गोली दाग दी। लाल सिंह ने यह भी बताया था कि उन्होंने खेतों में भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई थी।

88

चमकीला की हत्या किसने और क्यों की? यह सवाल अब भी जवाब का इंतजार कर रहा है। कुछ लोग इसमें उनके किसी प्रतिद्वंद्वी का हाथ मानते हैं तो कुछ लोग खालिस्तान समर्थकों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हैं। क्योंकि उस वक्त खालिस्तान विद्रोह चरम पर था और पंजाब से आए दिन हत्याओं और बम ब्लास्ट्स की ख़बरें सामने आती थीं।

और पढ़ें…

600 करोड़ में बनी 'आदिपुरुष' की रिलीज से पहले ही धूम, इतनी कमाई कर ली कि बजट निकालने के करीब पहुंची!

Swatantra Veer Savarkar: वीर सावरकर की बायोपिक पर विवाद, इस दावे पर भड़के नेताजी सुभाषचंद्र बोस के वंशज

साउथ के सुपरस्टार का ऐसा लुक कि पहचानना हुआ मुश्किल, कन्फ्यूज लोग बोले- मैंने सोचा बाबा रामदेव

गौहर खान ने डिलीवरी के बाद 10 दिन में घटा लिया 10 किलो वजन

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos