
मुंबई में साइबर क्राइम से जुड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बॉलीवुड और टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस साइबर क्राइम का शिकार हुई है। इस एक्ट्रेस की आपत्तिजनक मॉर्फ़ फोटो टेलीग्राम पर एक प्राइवेट ग्रुप में सर्कुलेट की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपियों ने एक्ट्रेस की तस्वीरें उसके मोबाइल फोन को हैक कर के चुराईं और फिर उनके साथ छेड़छाड़ कर उन्हें प्राइवेट टेलीग्राम ग्रुप पर अपलोड कर दिया गया। एक्ट्रेस अपनी मां के साथ मुंबई के मलाड इलाके में रहती है और टीवी शोज और फिल्मों में काम करती है।
रिपोर्ट्स केर मुताबिक़, एक्ट्रेस की मैनेजर ने उसे बताया कि टेलीग्राम पर 'न्यू साइबर ऑन रोड 00' नाम के एक प्राइवेट ग्रुप पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। कथिततौर पर इस ग्रुप के लिए यूजर्स को पेड मेम्बरशिप की जरूरत होती है। इसके साथ ही उनकी पहचान को छुपाकर रखा जाता है। बताया जा रहा है कि ग्रुप पर एक्ट्रेस की आपत्तिजनक मॉर्फ फोटो मिस्टर रॉकी आरके नाम के हैंडल से शेयर की गई हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एक्ट्रेस ने सच्चाई का पता लगाने के लिए किसी को यह ग्रुप जॉइन कराया और फिर जो सामने आया, वह चौंकाने वाला था। इस एक्ट्रेस को पता चला कि 17 अप्रैल से 29 मई 2025 के बीच उसकी कई आपत्तिजनक् तस्वीरें और वीडियो टेलीग्राम ग्रुप पर शेयर की गई हैं। एक्ट्रेस ने यह संदेह जताया है कि किसी ने उनका मोबाइल फोन हेक कर उसके मीडिया कंटेंट को चोरी किया और उसकी इजाजत के बिना टेलीग्राम पर अपलोड कर दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एक्ट्रेस की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो उसके नाम के साथ ग्रुप के प्रीमियम वर्जन पर डाली गई हैं। इसके चलते उनकी इमेज को ज्यादा नुकसान हो रहा है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की मैनेजर ने ग्रुप के यूजर्स से संपर्क कर उसकी तस्वीरें हटाने की गुजारिश की, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। फाइनली एक्ट्रेस को इसे लेकर पुलिस के पास जाना पड़ा। एक्ट्रेस की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की अनेक धाराओं और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।