मां के पीछे-पीछे डरी-सहमी दिखीं Akshay Kumar की बेटी, अपनी धुन में थी मॉम ट्विंकल

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना बेटी नितारा के साथ स्पॉट हुई। मां-बेटी को देख फोटोग्राफर्स फोटोज क्लिक करने लगे। ये देखकर अक्षय की बेटी डर गई और मां के पीछे छुप गई। फोटोज वायरल हो रही है, जिसपर लोग कमेंट्स कर रहे हैं।

Rakhee Jhawar | Published : Jul 10, 2024 2:53 PM
17

ट्विंकल खन्ना बेटी नितारा के साथ जुहू में नजर आई। इस दौरान मां-बेटी दोनों का फॉर्मल लुक देखने को मिला। ट्विंकल गॉगल लगाए स्मार्ट दिख रहीं थीं।

27

ट्विंकल खन्ना बेटी नितारा मां के साथ होने के बावजूद डरी-सहमी सी नजर आईं। वे मां के पीछे-पीछे छुपकर चलती दिखीं।

37

हालांकि, इस दौरान ट्विंकल खन्ना बिंदास नजर आई। वे फोटोग्राफर्स को पोज देने के लिए बिल्कुल भी नहीं रूकी।

Related Articles

47

अक्षय कुमार की डरी-सहमी बेटी नितारा की फोटोज वायरल हो रही हैं और लोग उसपर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने नितारा को अक्षय कुमार का फीमेल वर्जन बताया।

57

एक ने अक्षय कुमार की बेटी की हालत पर कमेंट करते हुए सलाह दी- बेटी को कुछ हेल्दी खिलाओ, कुछ ज्यादा ही वीक लग रही है।

67

ट्विंकल खन्ना के लुक पर एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ये डिंपल कपाड़िया की बेटी नहीं बल्कि बहन लगती है। एक बोला- बहुत सुंदर है।

77

आपको बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिरफिरा के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हो रही है। 

ये भी पढ़ें…

2024 में तख्ता पलट, Kalki 2898 AD हिंदी में सबसे कमाऊ मूवी, NO. 2 ये

बवाल काट रही Mirzapur 3 की सलोनी भाभी, अचानक क्यों हो गईं इतनी फेमस?

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos