कृति सेनन-केएल राहुल की बिल्डिंग में घुसा अनजान शख्स, लिफ्ट में की ऐसी हरकतें

Published : Jul 15, 2025, 06:00 PM ISTUpdated : Jul 15, 2025, 06:01 PM IST
Kriti Sanon

सार

कृति सेनन, जावेद जाफरी और केएल राहुल की बिल्डिंग में एक अज्ञात व्यक्ति घुस गया और उसने लिफ्ट में बड़े पत्थर रख दिए। उसने सीसीटीवी कैमरों की ओर भी अनुचित इशारे किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन, एक्टर जावेद जाफरी और क्रिकेटर केएल राहुल मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित पाली हिल की एक बिल्डिंग में रहते हैं। यहां से शॉकिंग खबर सामने आई है। दरअसल पॉपुलर सेलेब्स की बिल्डिंग में एक अनजान शख्स घुस गया और उसने बिल्डिंग की लिफ्ट के अंदर बड़े-बड़े पत्थर रख दिए। साथ ही वहां के सीसीटीवी कैमरों की ओर अनुचित इशारे भी किए।

कृति सेनन-केएल राहुल की बिल्डिंग में शख्स ने की यह हरकत

यह घटना 19 जून को रात करीब 1 बजे नरगिस दत्त रोड स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में हुई। मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, खार पुलिस ने एक FIR दर्ज कर ली है और इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है। उमेश सराटे, जो सोसाइटी के सुरक्षा प्रबंधक हैं, ने अधिकारियों को घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वो व्यक्ति एक पीली कार में सोसाइटी में आया और फिर गेट नंबर 1 से अंदर घुसा। उसने बताया कि वो 17वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में जा रहा है। अधिकारी ने बताया, 'फ्लैट मालिक ने पहले सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया था कि बिना इंटरकॉम पुष्टि के किसी भी गेस्ट को सोसाइटी के अंदर आने दिया जाए। इसी के आधार पर, सुरक्षा सुपरवाइजर श्याम पांडे ने उसे अंदर जाने दिया और बेसमेंट 2 स्थित गेस्ट पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को कहा।'

क्या है पूरा मामला?

हालांकि, उस व्यक्ति ने अपनी कार बेसमेंट 1 में पार्क कर दी और फिर उसे दूसरे गार्ड विजय यादव द्वारा दूसरी जगह भेजा। इसके बाद उसने अपनी कार की चाबियां गार्ड जावेद नवाद को सौंप दीं और कहा कि उसे बाथरूम जाना है। अधिकारी ने आगे बताया, ‘दस मिनट बाद, उसने कहा कि वो 14वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में जाना चाहता है, लेकिन जब सुरक्षाकर्मियों ने इंटरकॉम के जरिए उस निवासी से पुष्टि करने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला। बाद में उस व्यक्ति ने फिर से 17वीं मंजिल पर जाने की जिद की, लेकिन वहां मौजूद सिक्योरिटी को वो सही नहीं लगा इस वजह से उन्होंने उसे सोसाइटी से बाहर निकाल दिया। इसके बाद कहानी में ट्विस्ट तब आया जब अगली सुबह बिल्डिंग की लिफ्ट बंद पाई गई। फिर सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि उस व्यक्ति ने लिफ्ट के अंदर बड़े-बड़े पत्थर रखे थे और सीसीटीवी कैमरों की ओर अश्लील इशारे भी किए थे।’

इस मामले में एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी की कार के नंबर से उसका पता भी लगा लिया गया है। ऐसे में पुलिस को पता चला है कि वो इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि उसके डिस्चार्ज होने के बाद आगे की जांच आगे की जाएगी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

AR Rahman ने बताया भारत को अपना घर, बेटी ने 'Communal Thing' पर दिया ये रिएक्शऩ
ताहिर राज भसीन का नए साल में नया किरदार, विक्रम फडनीस के प्रोजेक्ट में दिखेंगे