उपासना सिंह ने 1988 में राजस्थानी फिल्म 'बाई चली सासरिये' से मूवीज की दुनिया में कदम रखा था। फिल्म में उपासना का लीड रोल था। यह वो फिल्म थी, जिसने राजस्थानी सिनेमा को दुनियाभर में पहचान दिला दी थी। इस फिल्म ने 100 दिन तक थिएटर्स में चलने का ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो आज तक वहां की कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई है।