Urmila Matondkar ने छोड़ा बॉलीवुड? एक्ट्रेस ने बताया फिल्मों से क्यों बनाई दूरी

Published : Dec 21, 2025, 09:32 AM IST

एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और खूबसूरत हीरोइन रही हैं। 1990s में उनकी एक अदा उनके चाहने वालों को दीवाना बना देती थी। लेकिन 2008 में आई 'EMI' के बाद जैसे वे बॉलीवुड से गायब ही हो गईं। जानिए एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी क्यों बनाई?

PREV
14
7 साल से किसी भी फिल्म में नहीं दिखीं उर्मिला मातोंडकर

51 साल की उर्मिला मातोंडकर ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर EMI के बाद 'शबरी' (2011), 'हृदयनाथ' (2012), 'लाइफ में हंगामा है' (2013), और 'ब्लैकमेल' (2018) में कैमियो और स्पेशल अपीयरेंस दिया। 2014 में वे मराठी फिल्म 'अजूबा' में बतौर एक्ट्रेस दिखीं। लेकिन बीते 7 साल से वे किसी भी फिल्म में नज़र नहीं आईं। इसके बाद से ऐसी चर्चा शुरू हो गई कि उन्होंने एक्टिंग से संन्यास ले लिया है। लेकिन खुद एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में दौरान ना केवल इस चर्चा का खंडन किया, बल्कि फिल्मों से दूरी की वजह भी बताई।

यह भी पढ़ें : 2026 में 60+ ये 5 एक्टर करेंगे ताबड़तोड़ एक्शन, एक 4 तो एक 5 बार मचाएगा BO पर तबाही!

24
क्या वाकई उर्मिला मातोड़कर ने छोड़ दी थी एक्टिंग

उर्मिला की मानें तो उन्होंने कभी एक्टिंग नहीं छोड़ी, वे बस ऐसे रोल का इंतज़ार कर रही थीं, जो उनके टैलेंट के साथ न्याय कर सके। वे कहती हैं, "जहां तक मेरे काम की बात है तो मैं सिलेक्टिव हूं। अगर कोई यह सोचता है कि शायद मैं फ़िल्में या कुछ और नहीं कर रही हूं तो मैं उन्हें दोष नहीं दे सकती। लेकिन ऐसा कभी नहीं था। मैं इस वक्त सिल्वर स्क्रीन पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हूं।"

34
OTT पर डेब्यू करने जा रही हैं उर्मिला मातोंडकर

उर्मिला मातोंडकर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में भी इस बातचीत में बताया। उन्होंने खुलासा किया कि वे एक OTT प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। बकौल उर्मिला, "मैं ऐसे रोल की तलाश में हूं, जो मैंने पहले कभी नहीं किए, खासकर OTT पर। क्योंकि OTT पर बहुत कुछ हो रहा है, जिसने अलग-अलग तरह के जॉनर, किरदारों और इमोशंस की दुनिया खोल दी है, जिन्हें पहले एक्सप्लोर नहीं किया गया था। मैंने एक शो पूरा भी कर लिया है और उम्मीद है कि यह अगले साल किसी भी वक्त आ जाएगा। मैं कुछ ऐसा चाहती हूं, जो एक्ट्रेस के तौर पर मेरे लिए चुनौती भरा हो, ताकि मैं उठकर बाहर जाऊं। मैं जाहिरतौर पर नया तलाश करने की कोशिश करूंगी। अब फिल्म सेट पर लौटने और फिर से धमाल मचाने का वक्त आ गया है।"

यह भी पढ़ें : 2025 में बॉलीवुड को मिली ये 8 नई हीरोइन, 2 की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा

44
उर्मिला मातोंडकर, जितने दशक की, उतना ही लंबा उनका करियर

उर्मिला मातोंडकर 51 साल की हैं और उन्हें फिल्मों में काम करते भी 5 दशक हो गए हैं। 4 फ़रवरी 1974 को पैदा हुईं उर्मिला मातोंडकर ने 1977 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'कर्म' से बॉलीवुड डेब्यू कर लिया था। बाल कलाकार के रूप में 'कलयुग' और 'मासूम' जैसी फ़िल्में करने के बाद 1989 में  'Chanakyan' से मलयालम सिनेमा और 1991 में 'नरसिम्हा' से बॉलीवुड में कदम रखा। वे 'रंगीला', 'जुदाई', 'सत्या', 'कौन' और 'भूत' जैसी पॉपुलर फिल्मों का हिस्सा रही हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories