
Urvashi Rautela had an incident in London: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने गुरुवार 31 जुलाई को दावा किया कि मुंबई से विंबलडन जाते समय लंदन गैटविक एयरपोर्ट पर उनका महंगा डायर हैंडबैग चोरी हो गया। उन्होंने बताया कि एमिरेट्स से फ्लाइट पकड़ी थी, जैसे ही बैग खो जाने का अहसास हुआ तो उन्होंने अधिकारियों से तुरंत मदद की गुहार लगाई। इसके साथ अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा, "अन्याय बर्दाश्त करना अन्याय को दोहराना है।"
एक्ट्रेस ने अपनी फ्लाइट की डिटेल इंस्टाग्राम पर भी शेयर की और अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने की रिक्वेस्ट की। उर्वशी ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर डायर बैग की एक तस्वीर, टिकट डिटेल और अन्य ज़रूरी जानकारी शेयर की है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने एमिरेट्स एयरलाइंस से उड़ान भरी थी। एयरपोर्ट ऑफीसर ने अभी तक उनकी शिकायत का जवाब नहीं दिया है।
इससे पहले जो पोस्ट उर्वशी ने शेयर की थी, इसमें वह स्टेडियम में एक ब्राउन कलर का हर्मीस हैंडबैग लेकर बैठी थीं, जिसमें चार लाबुबू डॉल लटक रही थीं, और कुछ यूजर्स ने यह भी बताया कि लाबुबू, जो इंटरनेट पर धूम मचा रहे थे, ये कॉपी थीं।
नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उर्वशी रौतेला की टीम ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि चोरी गए बैग में करीब 70 लाख की ज्वेलरी थी। वे 'एक प्लैटिनम एमिरेट्स मेंबर और ग्लोबल आर्टिस्ट होने की वजह से विंबलडन देखने गई थी। हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मुंबई से एमिरेट्स की फ्लाइट के बाद, लंदन गैटविक एयरपोर्ट पर बैगेज बेल्ट से उर्वशी का क्रिश्चियन डायर ब्राउन बैग किसी ने चोरी कर लिया। आगे कहा गया कि हमारे बैगेज टैग, टिकट होने के बावजूद, सेफ ज़ोन से हमारा बैग गायब हो गया, जो एयरपोर्ट सेफ्टी के उल्लंघन का गंभीर मामला है।' फिलहाल रौतेला के बैग चोरी के दावे पर अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया है।