कियारा के बर्थडे पर YRF का गिफ्ट: वॉर 2 का पहला गाना ‘आवन जावन’ रिलीज

Published : Jul 31, 2025, 12:53 PM IST
war-2-song-aavan-jaavan-released

सार

यशराज की फिल्म 'वॉर 2' का पहला गाना 'आवन जावन' रिलीज हो गया है। ऋतिक-कियारा की केमिस्ट्री, प्रीतम का संगीत और अरिजीत-निकिता की आवाज़ ने इसे नया रोमांटिक एंथम बना दिया है। यह गाना कियारा के बर्थडे पर रिलीज हुआ।

यश राज फ़िल्म्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 का पहला गाना 'आवन जावन' आज रिलीज कर दिया है। यह एक ग्रूवी और रोमांटिक ट्रैक है, जिसमें ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी अब तक के सबसे कूल अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र' के ब्लॉकबस्टर गाने 'केसरिया' की टीम को इस गाने के लिए फिर एक बार एक साथ लाया है।

इस गाने में संगीत दिया है प्रीतम ने, बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने और इसे गाया है रोमांस के बादशाह अरिजीत सिंह ने। 'आवन जावन' एक ऐसा ट्रैक बन गया है जो आज के दौर का नया रोमांटिक एंथम कहलाया जा सकता है। इस गाने में फीमेल वोकल्स की जिम्मेदारी युवा और बहुमुखी गायिका निकिता गांधी ने निभाई है।

फिलहाल 'आवन जावन' इंटरनेट पर छाया हुआ है। इसका सबसे बड़ा कारण है ऋतिक और कियारा की ज़बरदस्त केमिस्ट्री और दोनों का सहज वाइब, जो दर्शकों के दिलों को सीधे छू रहा है। वाईआरएफ ने इस गाने की रिलीज की घोषणा कल की थी और बताया था कि यह गाना कियारा आडवाणी के जन्मदिन के खास मौके पर उन्हें और उनके विशाल फैन बेस को तोहफा होगा। अब जब गाना सामने आ चुका है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि 'आवन जावन' पहले ही सुपरहिट बन चुका है।

वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मर्दानी 3: रानी मुखर्जी की दमदार वापसी, ‘बब्बर शेरनी’ गीत ने बढ़ाया जोश
सनी देओल की Border 2 के साथ मिलने वाले हैं 2 बड़े सरप्राइज, जमकर मचेगा गदर