ऋषभ शेट्टी की कांतारा 2 में उर्वशी रौतेला को मिला ऑफर, तस्वीर में दिख रही खुशी

एंटरटेनमेंट डेस्क : ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने पूरे भारत में तारीफें बटोरी हैं। 16 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने 400 करोड़ से अधिक की कमाई की है। वहीं  फिल्म मेकर ने कातांरा 2 का ऐलान भी कर दिया है। इसमें  एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला  भी होंगी ।   

Rupesh Sahu | Published : Feb 11, 2023 2:58 PM IST / Updated: Feb 11 2023, 09:37 PM IST
17
उर्वशी रौतेला ने शेयर की थी पिक्स

रविवार, 11 फरवरी को, उर्वशी रौतेला ने ऋषभ शेट्टी के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें बताया गया कि वह कंतारा 2 का हिस्सा बनने जा रही हैं। हालांकि, उन्होंने  कोई डिटेल शेयर  नहीं की है। 
 

27
मीटिंग में शामिल हुई थी उर्वशी

ये भी चर्चा  है कि वह हाल ही में होम्बले फिल्म्स के ऑफिस में एक मीटिंग में शामिल हुई थी।  वह ऋषभ शेट्टी से भी मिलीं थी । हालांकि, इस बारे में कोई ऑफीशियल अपडेट नहीं दी गई थी। 

37
उर्वशी रौतेला ने जताई खुशी

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कांतारा का हिस्सा बनने में एक्साइमेंट जताया है। एक्ट्रेस ने ऋषभ शेट्टी  के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है । 
 

47
ऋषभ शेट्टी की ज़बरदस्त एक्टिंग

कांतारा एक एक्शन-थ्रिलर थी, जिसे ऋषभ शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया था। कांतारा का प्रोडक्शन होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया गया था।
 

57
कांतारा में ट्रेडीशनल कहानी

Kantara एक एक्शन थ्रिलर है जो भूत कोला की कहानी गुथती है।  जो स्थानीय  देवता के लिए एक ट्रेडीशनल डांस करते हैं। 

67
फिल्म की स्टार कास्ट

 फिल्म की स्टार कास्ट में किशोर, अच्युत कुमार, सप्तमी गौड़ा और प्रमोद शेट्टी अहम भूमिकाओं में हैं। इसका प्रोडक्शन केजीएफ फ्रैंचाइजी के बैनर, हम्बेल फिल्म्स के तहत विजय किरगंदूर द्वारा किया गया है। 

77
अगले साल होगी रिलीज
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos