फ्लॉप 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद आमिर खान ने क्यों लिया ब्रेक? मि. परफेक्शनिस्ट ने खुद बताई असली वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क. मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान (Aamir Khan) की पिछली 2 फ़िल्में बैक टू बैक फ्लॉप रहीं। फिलहाल वे ब्रेक पर हैं। एक बातचीत में आमिर ने ब्रेक लेने की असली वजह का खुलासा किया और बताया कि उनके करीबी इसका मजाक उड़ाते हैं…

Gagan Gurjar | Published : Feb 11, 2023 6:46 AM IST
17

दरअसल, आमिर खान जानी-मानी ऑथर शोभा डे की नई बुक लॉन्च के लिए दिल्ली पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर बात की। इसी दौरान उन्होंने अपने ब्रेक पर भी चर्चा की।

27

आमिर ने बताया कि उनके फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स उनके ब्रेक लेने के फैसले का मजाक उड़ाते हैं। बकौल आमिर, "वे मेरा मजाक उड़ाते हैं। वे हमेशा कहते हैं कि तुम हमेशा ब्रेक पर रहते हो। तू फ़िल्में ही कहां करता है, जो अब ब्रेक पर है।"

37

सुपरस्टार ने आगे बताया, "आप देखिए कि अब मेरा ध्यान लोगों पर है। पहले मेरा ध्यान फिल्मों पर रहता था।" 

47

इससे पहले एक बातचीत में आमिर ने कहा था, "जब मैं फ़िल्में करता हूं तो इतना खो जाता हूं कि मेरी जिंदगी में कुछ भी नहीं होता। यही वजह है कि मैंने एक ब्रेक लेने का फैसला लिया है।"

57

आमिर कहते हैं, “मैं 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद 'चैंपियंस' टाइटल वाली एक फिल्म करने वाला था। यह अद्भुत स्क्रिप्ट और खूबसूरत कहानी थी। यह दिल को छूने वाली बेहतरीन फिल्म थी। लेकिन मैं एक ब्रेक लेना चाहता था। अपने परिवार, मां और बच्चों के साथ रहना चाहता था।”

67

आमिर आगे कहते हैं, "मैं 35 साल से काम कर रहा हूं और मैं पूरी तरह काम पर फोकस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि यह मेरे करीबी लोगों के लिए उचित नहीं है। कई मायनों में यह मेरे लिए भी ठीक नहीं है। यह मेरा जिंदगी को अलग तरीके से एक्सपीरियंस करने का वक्त है।"

77

वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान की पिछली दो फ़िल्में ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां’' और ‘लाल सिंह चड्ढा’ दर्शकों का दिल जीतने में फेल रहीं। उनकी अगली फिल्म 'चैंपियंस' है, जिसे वे प्रोड्यूस कर रहे हैं। पहले आमिर इस फिल्म में लीड रोल भी करने वाले थे, लेकिन फिर किन्हीं कारणों से उन्होंने कदम पीछे हटा लिए। 'चैंपियंस' 2008 में आई स्पेनिश फिल्म की रीमेक है, जिसे आर एस प्रसन्ना डायरेक्ट करने वाले हैं।

और पढ़ें…

कंगना रनोट की तारीफ़ करना आमिर खान को पड़ा भारी, एक्ट्रेस ने मजाक उड़ाते हुए कहा- बेचारा...

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बीवी ने शेयर किया झगड़े का वीडियो, बरसते हुए बोलीं- कोई इतना कैसे गिर सकता है?

सलमान खान और संजय लीला भंसाली के बीच हुआ था झगड़ा? सामने आई दोनों की फिल्म बंद होने की असली वजह

'आदिल ने मेरे न्यूड वीडियो बनाए और उन्हें बेच दिया', पति पर राखी सावंत ने लगाए चौंकाने वाले आरोप

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos