सलमान खान और संजय लीला भंसाली के बीच हुआ था झगड़ा? सामने आई दोनों की फिल्म बंद होने की असली वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क. संजय लीला भंसाली ने सलमान खान (Salman Khan) के साथ एक फिल्म अनाउंस की थी, जिसका टाइटल था 'इशाअल्लाह'। बताया जाता है कि 2019 में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी। लेकिन इसे बीच में ही बंद कर दिया गया।अब इसकी असली वजह सामने आई है।

Gagan Gurjar | Published : Feb 11, 2023 2:49 AM IST
18

एक इंटरव्यू में फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर रुपिन सूचक ने 'इशाअल्लाह' के बंद होने की वजह सामने रखी है। उन्होंने इस फिल्म को मॉडर्न अप्रोच के साथ मॉडर्न फिल्म बताया है।

28

उन्होंने न्यूज18 से बातचीत में कहा, "किस्मत से या बदकिस्मती से एक झगड़े की वजह से यह फिल्म फ्लोर पर नहीं आ सकी। इसकी वजह से सलमान खान सेट छोड़कर चले गए थे।"

38

रुपिन ने आगे बताया, "सलमान और भंसाली साथ में फिल्म नहीं करना चाहते थे। मैंने भंसाली के साथ इस फिल्म के सेट के लिए एक साल तक प्री-प्लानिंग की। हम लोगों ने तीन महीने तक यूएसए में लोकेशन की तलाश की।"

48

सूचक ने यह भी बताया कि उन्होंने 9 महीने में इस फिल्म के 24 सेट के डिजाइन तैयार किए थे। वे कहते हैं, "हमने तीन सेट बनाने शुरू किए, जिनमें से एक पूरा हो चुका था। जिस पर अगले दिन हमने आलिया (भट्ट) के साथ शूटिंग शुरू की। दूसरा सेट लगभग तैयार हो चुका था। जिस दिन शूटिंग पूरी तरह बंद की गई, उसके तीन दिन बाद हम शूट करने वाले थे।"

58

बकौल सूचक, "हम फिल्म को एक साल में पूरा करना चाहते थे। लेकिन मैं इसे अपनी किस्मत मानता हूं। मैंने सुखद यादों के साथ इसे छोड़ा, क्योंकि इससे मैंने बहुत कुछ सीखा।"

68

2019 में खुद सलमान खान और भंसाली प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया के जरिए 'इंशाअल्लाह' के बंद होने की खबर साझा की थी। भंसाली प्रोडक्शंस की ओर से अपने ट्वीट में लिखा गया था, "भंसाली प्रोडक्शंस ने फिलहाल के लिए इशाअल्लाह के साथ आगे ना बढ़ने का फैसला लिया है। आगे की घोषणा जल्दी ही की जाएगी।" वहीं सलमान खान का ट्वीट था, "संजय लीला भंसाली के साथ वाली फिल्म आगे बढ़ गई है, फिर भी मैं आप लोगों से ईद 2020 पर मिलूंगा। इशाअल्लाह।"

78

बाद में एक इंटरव्यू में सलमान ने फिल्म छोड़ने पर सफाई भी दी थी। उन्होंने 2019 में एक इंटरव्यू में कहा था कि भंसाली उन डायरेक्टर्स में से नहीं हैं, जो अपनी फिल्म के साथ गद्दारी करेंगे। सलमान ने कहा था, "मैं फिल्म इसलिए बनाना चाहता था, क्योंकि वे ऐसा चाहते थे। दोस्त के तौर पर हमारे बीच कुछ भी नहीं बदला है। मुझे पूरा यकीन है कि संजय के दिल में मेरे लिए कुछ नहीं बदला होगा।"

88
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos