जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास ने डायरेक्टर मारुति के साथ 'राजा डीलक्स' (शुरुआती टाइटल) नाम की फिल्म साइन की है। इस फिल्म के लिए प्रभास एक रुपया भी चार्ज नहीं कर रहे हैं। ऐसा उन्होंने फिल्म को ओवर बजट होने से बचाने और इसे ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिटेबल बनाने के इरादे से किया है।