फ्लॉप 'राधे श्याम' के बाद प्रभास ने चली चाल, अपकमिंग फिल्म को प्रॉफिट में पहुंचाने कर रहे यह काम

Published : Feb 10, 2023, 05:54 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' के बाद 6 साल प्रभास के लिए कुछ खास नहीं रहे हैं। इस अवधि में उनकी 2 फ़िल्में पर्दे पर रिलीज हुईं, जिनमें से एक बुरी तरह फ्लॉप हुई तो एक अन्य कमर्शियल रूप से सफल होने के बावजूद उम्मीद के मुताबिक़ नहीं चल सकी।

PREV
16

बॉक्स ऑफिस पर ऐसा बुरा दौर देखने के बाद प्रभास ने अपनी स्ट्रैटिजी में बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि आने वाली एक फिल्म के लिए प्रभास फीस के तौर पर एक भी रुपया नहीं ले रहे हैं। 

26

जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास ने डायरेक्टर मारुति के साथ 'राजा डीलक्स' (शुरुआती टाइटल) नाम की फिल्म साइन की है। इस फिल्म के लिए प्रभास एक रुपया भी चार्ज नहीं कर रहे हैं। ऐसा उन्होंने फिल्म को ओवर बजट होने से बचाने और इसे ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिटेबल बनाने के इरादे से किया है। 

36

बताया जा रहा है कि प्रभास इस फिल्म के लिए फीस की बजाय इसके प्रॉफिट में हिस्सेदारी लेने वाले हैं।प्रभास की इस पहल से जाहिरतौर पर मारुति की  फिल्म मझोले बजट में बनकर तैयार हो जाएगी। माना जा रहा है कि फिल्म 100 करोड़ रुपए से कम की लागत में बनकर तैयार हो सकती है। 

46

पिछली फिल्मों की बात करें तो प्रभास 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'साहो' में नजर आए थे। सुरजीत के निर्देशन वाली इस फिल्म का निर्माण लगभग 300 करोड़ रुपए के बजट में हुआ था। फिल्म हिंदी बेल्ट में कमर्शियल रूप से तो सफल रही, लेकिन उम्मीद के मुताबिक़ नहीं चली थी।

56

2022 में प्रभास राधा कृष्ण कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'राधे श्याम' में दिखाई दिए थे। इस फिल्म के लिए प्रभास ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा फीस ली थी। लेकिन तकरीबन 250 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 150 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।

66

प्रभास की अपकमिंग फिल्मों में ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' है, जिसका बजट लगभग 600 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। प्रभास के अलावा कृति सेनन और सैफ अली खान की भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उनकी अन्य अपकमिंग फिल्मों में 'सालार' और 'प्रोजेक्ट K'भी शामिल हैं।

और पढ़ें…

क्या शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुईं कियारा आडवाणी? एक्ट्रेस की यह हरकत देख लोग पूछ रहे सवाल

'Taarak Mehta...' में फिर होगी टप्पू की वापसी, जानिए अब कौनसा एक्टर निभाएगा यह किरदार?

कौन थी वह एक्ट्रेस, जिसके एक Kiss सीन पर ऐसा बवाल मचा कि उसका घर ही फूंक दिया गया था

साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने मुंबई में खरीदा आलिशान घर! कीमत इतनी कि बन जाएगी 'कांतारा' जैसी फिल्म

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories