Published : Feb 10, 2023, 05:45 PM ISTUpdated : Feb 10, 2023, 05:46 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क । साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ( Samantha Ruth Prabhu ) स्टारर अपकमिंग तेलुगु फिल्म शाकुंतलम ( Shaakuntalam) इस 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, फिल्म मेकर ने इसकी रिलीज़ को आगे बढ़ा दिया है।
अवेटिड फिल्म को कुछ महीनों के लिए टाल दिया गया है । इस मूवी की रिलीज़ टालने के पीछे निर्माताओं ने कोई वजह नहीं बताई है, हालांकि रिलीज की तारीख के साथ एक नए पोस्टर को जरुर अन्वील किया है।
26
दो महीने आगे बढ़ी रिलीज डेट
फिल्म के निर्माताओं ने आज यानि 10 फरवरी को कंफर्म किया है कि ये फिल्म अब 14 अप्रैल को पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज होगी ।
36
सामंथा रुथ लीड रोल में
सामंथा रुथ ने शाकुंतलम में मेनका और विश्वामित्र की बेटी शकुंतला की भूमिका निभाई है। गुणशेखर ( Gunasekhar) द्वारा निर्मित और निर्देशित यह फिल्म हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। यह प्रोजेक्ट गुणशेखर के साथ सामंथा का पहला प्रोजेक्ट है।
46
सामंथा का ड्रीम प्रोजेक्ट
इससे पहले साल 2020 में, इस फिल्म के ऐलान के साथ सामंथा ने कहा कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट और शाकुंतलम ड्रीम रोल होगा।
56
सिनेमा से करती हैं बहुत प्यार
शाकुंतलम का ट्रेलर जनवरी में रिलीज हुआ था। इस कार्यक्रम के दौरान समांथा ने कहा कि वे लाइफ के साथ स्ट्रगल कर रही हैं, बावजूद सिनेमा के लिए उनका प्यार नहीं बदला है।
66
ऑटो-इम्यून बीमारी मायोसिटिस से जूझ रहीं सामंथा
बता दें कि सामंथा इस समय फिट नहीं है, वे अपना उपचार करा रही हैं। वह अपनी दुर्लभ ऑटो-इम्यून बीमारी मायोसिटिस से पीड़ित हैं। इसका पता उन्हें पिछले नवंबर 2022 में चला था।