कियारा आडवाणी- सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जैसलमेर में शाही तो दिल्ली में घर जैसा दिया रिसेप्शन, देखें तस्वीरें

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kiara Advani, Siddharth Malhotra reception। कियारा - सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की दिल्ली में हुई रिसेप्शन पार्टी की अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यह एक प्राइवेट इवेंट था, जिसमें केवल दोस्त और फैमिली वाले इनवाइट थे…

Rupesh Sahu | Published : Feb 10, 2023 4:30 PM IST / Updated: Feb 10 2023, 10:18 PM IST
15
दिल्ली वाले घर में सिड- कियारा का लुक

राजस्थान के जैसलमेर में एक शाही शादी के बाद नवविवाहित जोड़े ने आफ्टर पार्टी के लिए इसे कैजुअल ही रखा था । 

25
कियारा का सिंपल लुक

नई तस्वीरों में कियारा आडवाणी ने फ्यूशिया पिंक दुपट्टे के साथ सिंपल सफेद सलवार सूट पहने हुए हैं । इस लुक में उन्होंने सिंदूर और मंगलसूत्र खाई, उसने अपना गुलाबी चूड़ा पहना। 
 

35
सिद्धार्थ दिखें वैलेंटाइन लुक में

वहीं सिद्धार्थ ने डेनिम और टी-शर्ट में कैजुअल लुक ऑप्शन चुना है। उन्होंने अपने करीबियों रिलेटिव के साथ फोटोज क्लिक करवाई हों।
 

45
रिसेप्शन में दिखाया कैजुअल लुक

गुरुवार की रात, कियारा और सिद्धार्थ को दिल्ली में रिसेप्शन वाली जगह पर कैजुअल लुक में देखा गया। हालांकि, उन्होंने पैपराजी के लिए पोज नहीं दिया था। 

55
रिलेटिव के साथ दिए खुशी - खुशी पोज़
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos