
Online betting app case: प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate ) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में उर्वशी रौतेला को तलब किया है। यह कार्रवाई क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना ( Shikhar Dhawan, Suresh Raina ) सहित कई सेलेब्रिटी को जारी किए गए इसी तरह के समन के बाद की गई है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet की चल रही जांच के सिलसिले में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती ( Urvashi Rautela, Mimi Chakraborty ) को तलब किया है। 1xBet संदिग्ध मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के घेरे में है। उर्वशी को 16 सितंबर को और मिमी को 15 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होना है।
ये भी पढ़ें-
'देवों के देव...महादेव' की पार्वती' के घर गूंजेगी किलकारी, बॉडीकॉन ड्रेस में फ्लान्ट किया बेबी बंप
यह जांच, अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म और उनके सेलिब्रिटी प्रमोटरों पर बड़ी कार्रवाई का हिस्सा है और इसमें पहले ही कई हाई-प्रोफाइल नाम शामिल हो चुके हैं। इस महीने की शुरुआत में पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को तलब किया गया था, जबकि अगस्त में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना भी एजेंसी के समक्ष पेश हुए थे।
सिमिलर केस में साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती भी हैदराबाद में ईडी के सामने पेश हुए, इससे पहले उन्होंने अपनी शूटिंग की वजह से 23 जुलाई को जारी समन को सस्पेंड करने की मांग की थी। मई में, तेलंगाना पुलिस ने सट्टेबाजी के प्रमोशन से कथित जुड़ाव के आरोप में दग्गुबाती और प्रकाश राज सहित 25 एक्टर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वहीं दोनों ने किसी भी तरह के गलत काम से इनकार करते हुए कहा कि वे केवल उन्हीं इलाकों में प्लेटफॉर्म का सपोर्ट करते हैं, जहां ऑनलाइन स्किल बेस्ड स्पोर्टस है इस मामले में कई ह
स्तियों से पूछताछ हुई है, जिसमें मंचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला और टीवी एंकर श्रीमुखी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-
Kriti Sanon ने इतनी खास जगह बनवाया पहला टैटू, कभी देखी इतनी खास डिजाइन