बॉक्स ऑफिस पर फिर होगी मस्ती, जानिए Masti 4 की रिलीज डेट, स्टार कास्ट समेत सबकुछ

Published : Sep 14, 2025, 03:26 PM IST
Masti 4 Release Date

सार

मस्ती 4 की स्टार कास्ट में ऋतेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदसानी के साथ अरशद वारसी और तुषार कपूर शामिल हैं। मिलाप जावेरी के निर्देशन में यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। जानिए फिल्म की कहानी, रिलीज डेट और डायरेक्टर के बारे मे। 

डायरेक्टर इंद्र कुमार की पॉपुलर से*स कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'मस्ती' फिर बड़े पर्दे पर लौट कर आ रही है। जी हां, फिल्म के चौथे पार्ट पर काम जारी है, जो  इसी साल के अंत तक दर्शकों को देखने को मिलेगा। फिल्म की स्टार कास्ट अब पहले से बड़ी हो गई है और इसका स्केल भी बढ़ गया है। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ना केवल फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में डिटेल शेयर की गई है, बल्कि इसकी रिलीज डेट का खुलासा भी कर दिया गया है। ट्विस्ट यह है कि पिछले तीन पार्ट्स के डायरेक्टर इंद्र कुमार इस बार फिल्म के निर्देशक नहीं होंगे। जानिए 'मस्ती 4' से जुड़ी पूरी डिटेल...

'मस्ती 4' में किन नए स्टार्स की हुई एंट्री?

यह पहले ही अनाउंस हो चुका है कि 'मस्ती' के पिछले तीन पार्ट्स में नज़र आए रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी 'मस्ती 4' में भी लीड रोल में दिखाई देंगे। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस फिल्म में अरशद वारसी, तुषार कपूर और नरगिस फखरी की भी एंट्री हो गई है। फिल्म में जेनेलिया डिसूजा, शाद रंधावा, एलनाज़ नौरोजी और रूही सिंह की भी अहम् भूमिका होगी। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि इस फिल्म की शूटिंग 40 दिन तक यूएस में पूरी कर ली गई है।

इसे भी पढ़ें : रितेश देशमुख की इकलौती हिट मूवी, जो साउथ में 3 बार बनी, लेकिन सीक्वल डिजास्टर रहा

'मस्ती 4' की कहानी क्या होगी?

बताया जा रहा है कि पिछले तीन पार्ट्स की तरह 'मस्ती 4' की कहानी भी एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर के बारे में होगी। लेकिन इस बार ट्विस्ट यह है कि सिर्फ पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर नहीं होगा, बल्कि पत्नी के भी किसी और के साथ संबंध दिखाए जाएंगे। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "यह दो जेंडर्स के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की मजेदार फाइट होगी।"

'मस्ती 4' के डायरेक्टर और रिलीज डेट?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'मस्ती 4' को मिलाप जावेरी डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि यह फिल्म 21 नवम्बर 2025 को रिलीज की जाएगी। ए. झुनझुनवाला, एकता कपूर और इंद्र कुमार फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "एडिटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट प्रोडक्शन के अन्य पहलुओं पर काम जोर-शोर से चल रहा है। मेकर्स को ऐसा लगता है कि इस फिल्म की रिलीज के लिए सर्दियों का समय सबसे अच्छा रहेगा, क्योंकि इस दौरान कोई परीक्षा भी नहीं होती है। इससे कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स भी इसे आसानी से देख सकेंगे। जल्दी ही मेकर्स टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान करेंगे।"

इसे

मस्ती फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2004 में हुई

'मस्ती' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 20.28 करोड़ रुपए कमाकर हिट रही थी। इसका दूसरा पार्ट 'ग्रैंड मस्ती' 2013 में आया, जो 102 करोड़ रुपए कमाकर सुपरहिट रहा। 2016 में इसका तीसरा पार्ट 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' नाम से आया और महज 13.59 करोड़ रुपए कमाकर फ्लॉप साबित हुआ। अब देखना यह है कि 'मस्ती 4' बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

2026 में 10 स्टार किड्स दिखाएंगे जलवा, 2 तो सिर्फ 8 दिन बाद मचाने आ रहे गदर
Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे