Rajinikanth की फिल्म 'कुली' कर पछता रहे आमिर खान? सामने आया वायरल कमेंट का सच

Published : Sep 14, 2025, 12:02 PM IST
Aamir Khan In Coolie

सार

Aamir Khan Coolie के कथित निगेटिव बयान को लेकर चर्चा में हैं।  खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, लेकिन उनकी टीम ने स्पष्ट किया कि आमिर ने कुली या रोल पर कोई निगेटिव बात नहीं कही। यह बयान पूरी तरह फर्जी है, अभिनेता ने ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं दिया। 

DID YOU KNOW ?
आमिर खान-रजनीकांत की मूवी
आमिर खान और रजनीकांत पहली बार 'आतंक ही आतंक' में साथ दिखे थे, जो 1995 में रिलीज हुई थी और हॉलीवुड की 'गॉडफादर' से प्रेरित थी। फिल्म फ्लॉप रही थी।

Aamir Khan Coolie Controversy: आमिर खान ने रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कुली' में कैमियो किया। एंड क्रेडिट में उन्हें दोहा के किरदार में देखा गया। लोगों ने उनकी इस भूमिका पर मिलाजुला रिस्पॉन्स दिया। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि आमिर इस रोल को कर अफ़सोस कर रहे हैं और उन्होंने इसे अपनी सबसे बड़ी गलती बताया है। कहा गया कि उन्होंने इसे बेवजह और बुरी तरह लिखा किरदार बताया था। हालांकि, अब इस वायरल बयान का सच सामने आ चुका है। खुद आमिर की टीम ने इसका खंडन कर दिया है।

आमिर खान के वायरल बयान पर उनकी टीम का रिएक्शन

आमिर खान की टीम ने बयान जारी कर कहा है कि सुपरस्टार ने कभी भी ‘कुली’ के बारे में कोई निगेटिव बात नहीं की है। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा, "आमिर खान ने फिल्म कुली के बारे में कोई निगेटिव कमेंट नहीं किया। आमिर खान ने ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं दिया है और ना ही फिल्म कुली को लेकर कोई निगेटिव कामेंट पास किया है। आमिर खान रजनीकांत, लोकेश कनगराज और कुली की पूरी टीम का बहुत सम्मान करते हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की, जो अपने आपमें इसके बारे बोल रही है।"

इसे भी पढ़ें : Coolie Star Cast Fees: रजनीकांत से आमिर खान तक, जानिए 'कुली' के लिए किसे कितने करोड़ रुपए मिले?

'कुली' के बारे में आमिर खान का फेक बयान, जो वायरल हुआ

वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में आमिर खान के हवाले से लिखा गया, "मैं रचनात्मक रूप से शामिल था। इसलिए मुझे नहीं पता था कि फाइनल प्रोडक्ट कैसा होगा। मुझे लगा कि यह मजेदार अपीयरेंस होगा। लेकिन बिल्कुल ऐसा नहीं हुआ। ऐसा रिएक्शन मिलेगा, सोचा नहीं था। लेकिन जब पीछे देखता हूं तो समझ आता है कि लोग निराश क्यों थे। सीधी सी बात है सीन नहीं चला। यह बहुत बड़ी गलती थी और भविष्य में इसे लेकर बहुत ही सावधान रहूंगा।"

बॉक्स ऑफिस पर 'कुली' का प्रदर्शन कैसा रहा?

14 अगस्त 2025 को रिलीज हुई 'कुली' को बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत जबरदस्त मिली थी। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 65 करोड़ रुपए कमाए थे और यह भारत में लाइफटाइम 284.47 करोड़ के कलेक्शन पर सिमट गई। वर्ल्डवाइड इस फिल्म की ग्रॉस कमाई 514.65 करोड़ रुपए रही। फिल्म का बजट लगभग 350 से 400 करोड़ रुपए बताया जाता है, जिसके लिहाज से फिल्म फ्लॉप रही। अब दर्शक इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Vickyy Kaushal ने खरीदी अल्ट्रा लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले 6 फ़्लैट!
रणवीर सिंह की पहले दिन 8 सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में, क्या धुरंधर तोड़ेगी रिकॉर्ड?