Rajinikanth की फिल्म 'कुली' के मेकर्स ने लगभग 252 करोड़ रुपए सिर्फ फिल्म की स्टार कास्ट, डायरेक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर की फीस पर खर्च किए हैं। दावा किया जा रहा है कि फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग को देखते हुए रजनीकांत की फीस बढ़ाई गई है।
KNOW
रजनीकांत स्टारर मोस्ट अवैटेड फिल्म 'कुली' 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म इसकी बड़ी स्टार कास्ट को लेकर सुर्ख़ियों में है। ना सिर्फ तमिल, बल्कि तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी के सुपरस्टार्स भी इसमें काम कर रहे हैं। फिल्म का बजट लगभग 350-400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस बीच इसकी स्टार कास्ट की फीस को लेकर दावा सामने आया है। जाहिरतौर पर लीड एक्टर के तौर पर नज़र आ रहे रजनीकांत को सबसे मोटी रकम मिली है। लेकिन फिल्म की बाकी स्टार कास्ट, डायरेक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर को भी कुछ कम पैसा नहीं मिला है। दावा किया जा रहा है कि स्टार कास्ट, डायरेक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर की फीस पर मेकर्स ने 252 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। जानिए 'कुली' के स्टार कास्ट की फीस...
'कुली' के लिए रजनीकांत के फीस कितनी?
रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत पहले इस फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे थे। लेकिन फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए मेकर्स ने उनकी फीस में 50 करोड़ रुपए का इजाफा कर दिया है। यानी कि अब रजनी को इस फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपए का मेहनताना मिल रहा है।
आमिर खान ने कितने करोड़ में 'कुली' साइन की?
आमिर खान रजनीकांत की फिल्म 'कुली' में अहम् रोल निभा रहे हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक्सटेंडेड कैमियो है। लेकिन बताया जा रहा है कि इस कैमियो के लिए भी उन्हें 15-20 करोड़ रुपए का मेहनताना दिया जा रहा है।
'कुली' के दूसरे स्टार्स की फीस 1-10 करोड़ रुपए तक
ख़बरों की मानें तो रजनीकांत के साथ 'कुली' में पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन को 10 करोड़ रुपए मिले हैं। कन्नड़ स्टार उपेन्द्र की फीस 4 करोड़ रुपए बताई जा रही है। श्रुति हासन फिल्म की लीड हीरोइन हैं और उन्हें इसके लिए 4 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं, पूजा हेगड़े को सिर्फ एक आइटम नंबर करने के लिए 3 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। मलयालम स्टार सौबिन शाहिर को 1 करोड़ रुपए तो वहीं तमिल और तेलुगु फिल्मों के दिग्गज एक्टर सत्यराज को इस फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपए मिले हैं।
'कुली' के डायरेक्टर-म्यूजिक डायरेक्टर की फीस कितनी?
'कुली' का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है और रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें इस फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए का मेहनताना मिला है। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर का है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें इसके लिए 15 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
