आमिर खान वो फिल्म जो 80 करोड़ की जगह 200Cr में बनी, हुई डिजास्टर-अब हो रहा पछतावा

Published : Sep 14, 2025, 10:49 AM IST
aamir khan on film laal singh chaddha failure

सार

आमिर खान हमेशा से ही अपनी फिल्मों के लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं। इसी बीच उन्होंने 2022 में आई अपनी महा डिजास्टर फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर बात की। उन्होंने इस बात से भी पर्दा हटाया कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर क्यों साबित हुई।

आमिर खान अपने लुक और फिल्मों को लेकर एक्सपेरिमेंट करने के लिए फेमस हैं। हिट की गारंटी देने वाले आमिर 2022 में उस वक्त मात खा गए थे जब उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। डायरेक्टर अद्वैत चंदन की फिल्म को लेकर हाल ही में आमिर ने कोमल नहाटा के यूट्यूब चैनल गेम चेंजर्स को दिए इंटरव्यू में इससे जुड़े कई राज खोले। साथ ही ये भी बताया कि वे खुद भी फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा ओवर कॉन्फिडेंस में थे। फिल्म में करीना कपूर उनके साथ लीड रोल में थी।

आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर 2 बार बुरी तरह पीटे

दो दशकों तक लगातार ब्लॉकबस्टर देने के बाद आमिर खान को ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (2018) और लाल सिंह चड्ढा (2022) ने जोरदार झटका दिया था। दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महा डिजास्टर रही। हाल ही में आमिर फिल्म क्रिटिक्स कोमल नाहटा के यूट्यूब शो पहुंचे थे, जहां उन्होंने कि बताया कि क्या गलत हुआ और कैसे उनके अपने ओवर कॉन्फिडेंस ने सारा खेल बिगाड़ दिया। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा- "लाल सिंह चड्ढा को लेकर मैं थोड़ा ज्यादा आत्मविश्वासी हो गया था क्योंकि मैंने लगातार कई हिट फिल्में दी थीं। यहीं मुझसे गलती हुई।" उन्होंने आगे बताया कि वो आमतौर पर हर प्रोडक्शन का मूल्यांकन एक आर्थिक फिल्टर से करते हैं। वे इस बात का खास ध्यान रखते है कि भले ही फिल्म रिकॉर्ड न तोड़े लेकिन आर्थिक नुकसान न हो। हालांकि, लाल सिंह चड्ढा के साथ इस फिल्टर को नजरअंदाज कर दिया और भारी नुकसान झेलना पड़ा।

ये भी पढ़ें... सलमान खान की 8 बेस्ट एक्शन मूवी का लें OTT पर मजा, एक के 3 पार्ट बना देंगे वीकेंड मजेदार

लाल सिंह चड्ढा का बजट 80 से 200 करोड़ पहुंचा

आमिर खान ने बताया- "लाल सिंह चड्ढा कितना कमा सकती है, इस पर ध्यान देने के बजाए मैं इस बात पर फोकस किया कि नुकसान न हो। मुझे लगा कि ये 100-120 करोड़ तक तो कमा ही लेगी और इसका बजट 80 करोड़ से 200 करोड़ पहुंच गया। कोरोना महामारी ने मूवी का बजट बढ़ा दिया। हम इसकी चपेट में आ गए और भारी नुकसान झेलना पड़ा।" फिल्म ने भारत में 11 करोड़ से शुरुआत की दुनियाभर में इसने 133.5 करोड़ की कलेक्शन किया था। बता दें कि 2001 में आई लगान से लेकर 2017 में आई सीक्रेट सुपरस्टार तक, आमिर की सभी फिल्में हिट रही, लेकिन जब ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी, तो उनके हिट के सफर पर ब्रेक लग गया। फिर फारेस्ट गंप की रीमेक फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने उनका खेल और खराब कर दिया। हालांकि, इस साल आई सितारे जमीन पर से उन्होंने एक बार फिर हिट का सफर शुरू किया। इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 266 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, वे इसी साल आई सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली में भी कैमियो करते नजर आए। ये भी हिट रही।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के घर में 5 सबसे बवाली कंटेस्टेंट्स, 2 मचा चुके हैं जमकर गदर

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 सबसे लो बजट फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर लाईं कमाई की सुनामी
Vickyy Kaushal ने खरीदी अल्ट्रा लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले 6 फ़्लैट!