लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर से मिले सलमान खान, एक्टर को गिफ्ट में मिली ये खास चीज

Published : Sep 13, 2025, 09:30 PM IST
salman khan meet ladakh lieutenant governor

सार

सलमान खान ने लद्दाख के उपराज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें थंगका पेंटिंग गिफ्ट में मिली। अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। 

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों लद्दाख में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 13 सितंबर को लेह स्थित राज निवास में लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मुलाकात की। इस दौरान कविंदर गुप्ता ने सलमान खान को एक थंगका कैनवास पेंटिंग गिफ्ट की, जिसमें पारंपरिक बौद्ध आर्ट स्टाइल में बुद्ध के जीवन के दृश्यों को दर्शाया गया है। इसके बाद दोनों ने पेंटिंग के साथ पोज दिए।

सलमान खान की कौन सी फोटोज हुई वायरल

सलमान खान ने उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मिलने के दौरान ब्लू शर्ट और डेनिम जींस पहनी हुई थी। लद्दाख के उपराज्यपाल ऑफिस ने इन फोटोज को एक्स हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, 'बॉलीवुड आइकन सलमान खान ने राज निवास, लेह में माननीय उपराज्यपाल श्री कविंदर गुप्ता से मुलाकात की।' ऐसे में अब यह फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

 

ये भी पढ़ें..

Baaghi 4 Box Office Day 9: टाइगर श्रॉफ की मूवी गिरी औंधे मुंह, दूसरे वीकएंड देखें हाल

'पोन्नियिन सेलवन' स्टार ऐश्वर्या लक्ष्मी ने उठाया बड़ा कदम, इस वजह के चलते बनाई सोशल मीडिया से दूरी

कब रिलीज होगी 'बैटल ऑफ गलवान'

आपको बता दें फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' साल 2020 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ-साथ चित्रांगदा सिंह, जेन शॉ, अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह, हीरा सोहल, अभिलाष चौधरी और विपिन भारद्वाज भी लीड रोल में हैं। सलमान ने कुछ दिन पहले, अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की थी, जिसमें वो सैनिक की वर्दी में दिखाई दे रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलवा वो 'अंदाज अपना अपना', 'बजरंगी भाईजान 2' और किक 2 में भी नजर आएंगे। हालांकि,  इसकी रिलीज का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: मजेदार या बोरिंग? जानिए कैसी है कपिल शर्मा की नई फिल्म?
Dhurandhar Banned: 300 CR+ कमाने वाली 'धुरंधर' आखिर क्यों हुई इन 6 देशों में क्यों बैन?