
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर जैकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऑल ब्लैक लुक में वहां मौजूद पैपराजी की क्लास लगाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। अब उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वहीं इसे देखकर फैंस तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।
जैकी का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो पैप्स को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान जब फोटोग्राफर्स ने कैमरे का फ्लैश ऑन करके उनकी तस्वीरें खींचनी शुरू कीं, तब जैकी ज्यादा रोशनी से परेशान हो गए। वीडियो में, वो एक पैपराजी पर भड़कते हुए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि थोड़ा लाइट बंद कर बे, अंधे, दिखता नहीं है ना पूरी लाइट में। लाइट बंद होने के बाद, जैकी खुशी-खुशी पैप्स को पोज देते हैं और फिर अपनी कार की ओर बढ़ते हुए, वो पैपराजी से एक लड़के की तस्वीर लेने और उसे वायरल करने के लिए कहते हुए दिखाई देते हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद जहां एक यूजर ने कहा, 'कितना बधियां लगता है ये बंदा। अपने लोगों के साथ अपनी भाषा में बात करता है।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'हां ये लोग हर समय आखों में बहुत फ्लैश लाइट डालते हैं।'
ये भी पढ़ें..
'मैं बस बच गया, खुशबू का नाम..' दिशा पटानी के पिता ने घर पर हुई गोलीबारी पर तोड़ी चुप्पी
#MeToo से पहले कास्टिंग में S*x कॉमन चीज़ थी', 'स्त्री 2' के एक्टर ने खोला बॉलीवुड का काला चिट्ठा
जैकी श्रॉफ को आखिरी बार एक्शन-थ्रिलर सीरीज 'हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा' में देखा गया था। प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा के निर्देशन में बनी इस धमाकेदार अमेजन एमएक्स प्लेयर सीरीज में जैकी श्रॉफ के साथ-साथ सुनील शेट्टी, अनुषा दांडेकर और बरखा बिष्ट भी थे। वहीं जैकी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वो जल्द ही रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अभिनीत यह फिल्म रोमांस और कॉमेडी का एक दिल को छू लेने वाला कॉम्बो होगी। यह फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।