बाथरूम वीडियो लीक होने के 24 घंटे बाद मैनेजर पर क्यों भड़की उर्वशी रौतेला

Published : Jul 18, 2024, 01:46 PM ISTUpdated : Jul 18, 2024, 02:11 PM IST
urvashi rautela reaction on private bathroom leaked video

सार

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का प्राइवेट बाथरूम वीडियो लीक होने पर उनका रिएक्शन सामने आया है। उर्वशी का वॉयस मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने मैनेजर से इस पर नाराजगी जाहिर करती नजर आ रही हैं। जानें लोगों की प्रतिक्रियाएं और पूरी घटना।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का बुधवार को एक प्राइवेट बाथरूम वीडियो लीक हुआ था। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने इसका सच पकड़ा और जमकर कमेंट्स करना शुरू कर दिए थे। अब इसी वीडियो के लीक होने के 24 घंटे बाद उर्वशी का इसपर रिएक्शन सामने आया है। बता दें कि उर्वशी का एक फोन कॉल वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने मैनेजर से बात करते हुए लीक वीडियो पर अपनी नाराजगी जाहिर करती नजर आ रही है। इस फोन कॉल के वायरल होने पर लोग उर्वशी को जमकर लताड़ लगा रहे हैं।

 

 

बाथरूम लीक वीडियो पर उर्वशी रौतेला का रिएक्शन

बाथरूम वीडियो लीक होने के बाद उर्वशी रौतेला की एक फोन कॉल रिकॉर्डिंग भी लीक हो गई है। इसमें वे अपने मैनेजर से लीक वीडियो पर बात करते सुनाई दे रही है। उर्वशी मैनेजर से पूछती है- क्या आपने वीडियो देखा है? मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये चीजें कैसे हो रही हैं। मुझे तुरंत उनसे बात करनी है, जिन्होंने ये किया है। फिर मैनेजर ने उर्वशी से कहा- वो वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने की कोशिश कर रहे हैं और चीजों को देख रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने उर्वशी से पर्सनली बात करने और कॉल पर बात करने से बचने की भी सलाह दी। जब उर्वशी ने पूछा कि कॉल पर बात क्यों नहीं कर सकते मैनेजर सही से जवाब नहीं दे पाया। ये भी कहते सुना जा सकता है कि जब वे 19 जुलाई को वापस आएंगी, तब वे इस पर बात करेंगे।

उर्वशी रौतेला हुई जमकर ट्रोल

उर्वशी रौतेला और उनके मैनेजर की फोन पर हुई बात ऑनलाइन लीक होने के बाद एक बार फिर लोगों ने उनकी क्लास लगाना शुरू कर दी। एक बोला- उर्वशी या उसकी चीप पीआर टीम की ये सब प्लानिंग है, अरे उर्वशी को बोलो दर्शक बेवकूफ नहीं हैं। एक अन्य ने लिखा- उर्वशी वॉयज मैसेज में भी ओवर एक्टिंग कर रही है। एक ने लिखा- प्लान थोड़ा घटिया निकला। एक ने लिखा-एक्टिंग उतनी अच्छी नहीं है, रियल भी होगी तो कोई विश्वास नहीं करेगा। एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- पब्लिसिटी स्टंट, साफ पता चल रहा है कि यह स्क्रिप्टेड है.. एक और थी वो तो मर ही गई थी फिर वापस आ गई। एक ने मजे लेते हुए लिखा-पूनम पांडे सोच रही होगी मुझे क्यों नहीं आया ये आइडिया। इसी तरह कईयों ने कमेंट्स किए।

ये भी पढ़ें…

11 साल, 16 मूवी, सभी डिजास्टर,कौन है बाथरूम वीडियो लीक वाली FLOP हसीना

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें