बाथरूम वीडियो वाली उर्वशी रौतेला के पास करोड़ों की संपत्ति, यहां से करती हैं कमाई

Published : Jul 17, 2024, 09:28 PM IST
Urvashi Rautela Net Worth

सार

वायरल बाथरूम वीडियो की वजह से सुर्खियां बटोर रहीं उर्वशी रौतेला के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है। वे 25 करोड़ के घर में रहती हैं और लग्जरी गाड़ियों से सवारी करती हैं। बताया जाता है कि हर महीने की उनकी कमाई 45 लाख रुपए है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को अपने बाथरूम वीडियो के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। यह सीन उनकी आने वाली किसी फिल्म का बताया जा रहा है। इंटरनेट यूजर्स वीडियो देख उर्वशी रौतेला को ट्रोल किए जा रहे हैं। लेकिन खुद एक्ट्रेस ने पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वैसे उर्वशी बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। भले ही उनकी ज्यादातर फ़िल्में फ्लॉप साबित हुई हैं और उन्हें बॉलीवुड में A-लिस्टर्स के साथ काम ना मिल रहा हो। लेकिन उनकी संपत्ति के आगे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस भी नहीं टिकती हैं।

उर्वशी रौतेला की नेट वर्थ (Urvashi Rautela Net Worth)

रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी रौतेला के पास आज की तारीख में लगभग 30 मिलियन डॉलर या भारतीय रुपयों में कहें तो तकरीबन 238 करोड़ रुपए की संपत्ति है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह दावा भी किया जाता है कि उर्वशी की एस्टीमेटेड नेट वर्थ 550 करोड़ रुपए से ज्यादा है। हालांकि, इसकी कहीं आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

हर महीने कितनी कमाई करती हैं उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Monthly Income)

एक रिपोर्ट के मुताबिक़, उर्वशी रौतेला हर महीने लगभग 45 लाख रुपए कमाती हैं। उनकी कमाई फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, म्यूजिक वीडियोज और वेब सीरीज से भी होती है।

कितनी होती है उर्वशी रौतेला की फीस (Urvashi Rautela Fees)

बताया जाता है कि उर्वशी रौतेला एक म्यूजिक वीडियो के लिए तकरीबन 40 लाख रुपए चार्ज करती हैं। वहीं, फिल्मों के लिए उनकी फीस 3 करोड़ रुपए होती है। आइटम नम्बर्स से उर्वशी की तगड़ी कमाई होती है। बताया जाता है कि बोयापति श्रीनू निर्देशित और राम पोथनेनी स्टारर तेलुगु फिल्म 'स्कंद' के आइटम नं. 'कल्ट मम्मा' के लिए उर्वशी ने हर मिनट 1 करोड़ रुपए लिए थे और यह गाना तीन मिनट का था।

उर्वशी रौतेला का घर और कार कलेक्शन (Urvashi Rautela House And Car Collection)

उर्वशी रौतेला मुंबई में जिस घर में रहती हैं, उसकी कीमत 25 करोड़ रुपए बताई जाती है। इस घर में पर्सनल जिम से लेकर होम थिएटर तक जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

उर्वशी के कार कलेक्शन की बात करें तो इसमें मर्सिडीज एस कूप 500, रेन रोवर एवोक, फरारी 458 स्पाइडर जैसी लग्जरी और महंगी गाड़िया है, जिनकी कीमत करोड़ों रुपयों में बैठती है।

और पढ़ें…

उर्वशी रौतेला के बाथरूम VIDEO में ऐसा क्या दिखा कि खुल गई पोल! भड़क उठे लोग

बाथरूम से बेडरूम तक के VIDEO LEAK, इन 11 एक्ट्रेस के MMS काट चुके बवाल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी